IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च को हुआ. आईपीएल का सीजन हर साल बेहद खास रहता है. हर साल आईपीएल कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलता है. आईपीएल का ये सीजन भी ऐसा ही खास रहा है. इस सीजन ने कई खिलाड़ियों की किस्मत बदली है.
अभी आईपीएल का पूरा आग़ाज़ भी नहीं हुआ कि अभी से ही रोमांच और युवा टैलेंट हमे देखने को मिल रहा है. वहीं इस आईपीएल में एक खिलाड़ी की किस्मत ऐसी चमकी कि वो अर्श से फर्श पर पहुंच गया. आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी.
इस खिलाड़ी ने कमाए खूब पैसे
इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज काफी शानदार रहा, इस आईपीएल में कई खिलाड़ियों ने अभी ही खूब नाम बना लिया है. इस लेख में हम जिस खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं उसने आईपीएल में खूब मोटी रकम कमाई है. हम बात कर रहे हैं पंजाब किंग्स के बल्लेबाज प्रियांश आर्या की.
प्रियांश आर्या को इस साल पंजाब की टीम ने 3.8 करोड़ रुपए में खरीदा है. पंजाब के लिए खेल रहे प्रियांश का ये पहला आईपीएल मुकाबला है. इस पहले ही आईपीएल मुकाबले में प्रियांश ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
पहले मुकाबले में मचाया धमाल
प्रियांश आर्या ने इस आईपीएल खूब धमाल मचाया है. अपने पहले ही मुकाबले में प्रियांश ने ताबड़तोड़ पारी खेली थी. 24 साल के इस खिलाड़ी ने पहले मुकाबले में 204.34 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 47 रन बनाए थे. इस दौरान प्रियांश ने 7 चौके और 2 छक्के जड़े थे.
कैसे हैं प्रियांश के टी20 में आंकड़े
प्रियांश ने भले ही अभी तक टी20 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू न किया हो, लेकिन उन्होंने अब तक 19 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 34.44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 620 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 168.93 का रहा. वहीं अब देखने वाली बात होगी कि ये सीजन प्रियांश क्या जलवा दिखाते हैं. साथ ही देखने वाली बात ये भी होगी की क्या प्रियांश की एंट्री टीम इंडिया में होती है या नहीं.
ये भी पढ़ें: जिस केसरिक विलियम्स की कोहली ने की थी पिटाई, उसी की नकल LSG के गेंदबाज ने उतारी, प्रियांस आर्या का यूँ काटा टिकट