IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) में अब सभी टीमें शानदार प्रदर्शन कर प्लेऑप की रेस में बने रहना चाहती हैं। जहां हर खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से फैंस को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं, लेकिन वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजी ने पैसे तो खूब खर्च किया। लेकिन उसके बाद भी वह खिलाड़ी बैंच पर ही बैठा है। ऐसा ही कुछ एक खिलाड़ी के साथ हो रहा है जहां मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 6.25 करोड़ में खरीदा लेकिन अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया।
डेवोड कॉनवे को नहीं मिला मौका
न्यूजीलैंड के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इस आईपीएल सीजन अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक भी मैच खेलन का मौका नहीं दिया है। टीम में राहुल त्रिपाठी के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है।
सीएसके ने उन्हें 2 मैच से बेंच पर ही बिठा रखा है। कॉनवे जैसे खिलाड़ी को एक भी मैच ना खिलाना टीम की खराब रणनीति को दर्शाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि उन्हें पूरे सीजन बेंच पर ही बैंठना पर सकता है।
6.25 करोड़ में CSK में शामिल हुए डेवोन कॉनवे
बता दें फ्रेंचाइजी ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) के पीछे 6.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं लेकिन उसके बाद भी मैदान से दूर ही रखा है। बता दें कॉनवे ने 2022 में आईपीएल में डेब्यू किया था। उसके बाद से वह चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा हैं।
कॉनवे ने 2022-23 में सीएसके के लिए खेला है जिसमें उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। अगर कॉनवे के आईपीएल करियर की बात की जाए उन्होंने अभी तक कुल 23 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 48.63 की औसत से 924 रन बनाए हैं।
CSK vs RR मैच में CSK में हो सकते हैं बदलाव
आज चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन का अपना तीसरा मैच खेलने जा रही है। बता दें सीएसके को इससे पहले मैच में आरसीबी ने 17 साल बाद उनके गढ़ चेपॉक में हराने की हिमाकत की है। बता दें पिछले मैच में 50 रनों से हारने के बाद अब टीम की रणनीति और प्लेइंग में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसके तहत टीम राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग से बाहर कर सकती है क्योंकि वह दोनों ही मैच में रन बनाने में नाकाम रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हाईप बड़ी दर्शन छोटे, MI का धोनी बना टीम की हार का कारण, दोनों मुकाबले में रहा फ्लॉप