Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मात्र 21 minutes में इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, सबसे कम समय में शतक जड़ने का बना डाला World Record

6,6,6,6,6,6,6.... This player scored a century in just 21 minutes, made a world record for scoring a century in the shortest time.

World Record – पाठकों! क्रिकेट की दुनिया में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। और तो और फैंस अक्सर यह जानने में दिलचस्पी रखते हैं कि किस खिलाड़ी ने सबसे कम गेंदों पर शतक बनाया। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि क्या आपने कभी सोचा है कि किसी बल्लेबाज ने सबसे कम समय मतलब की कुछ मिंटो में शतक ठोक दिया है ? तो चलिए आज के इस अनोखे रिकॉर्ड (World Record) के बारे में विस्तार से जानते है। 

21 मिनट में शतक – ग्लेन चैपल इतिहास में दर्ज हुआ नाम

मात्र 21 minutes में इस खिलाड़ी ने ठोकी सेंचुरी, सबसे कम समय में शतक जड़ने का बना डाला World Record 1दरअसल, साल 1993 में लंकाशर और ग्लेमोर्गन के बीच चार दिवसीय मुकाबला खेला गया था। और रिकॉर्ड(World Record) के हिसाब से इस मैच की दूसरी पारी में लंकाशर की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन चैपल ने महज 21 मिनट में शतक पूरा कर दिया।

Also Read – सालों तक रिकॉर्ड्स तोड़े, लेकिन नहीं मिला सम्मान, जानिए क्रिकेट का सबसे अनदेखा हीरो कौन है

बता दे उन्होंने केवल 27 गेंदों में यह पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे। और तो और यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे कम समय में शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड(World Record) है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाज़ नहीं तोड़ पाया है।

मैच का रोमांचक मोड़

मैच की बारीकियों की बात करें तो पहली पारी में लंकाशर ने 310 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ग्लेमोर्गन ने 303 रन बनाकर पारी घोषित कर सबको चौंका दिया। लिहाज़ा, सिर्फ 7 रन की मामूली बढ़त के बाद लंकाशर ने दूसरी पारी शुरू की और चैपल को ओपनिंग के लिए भेजा।

लेकिन किसे पता था कि चैपल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर देंगे। दरअसल, महज 12 ओवर में टीम का स्कोर 235 रन तक पहुंचा दिया, जिसमें वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) भी शामिल है।। लेकिन, अफसोस इतनी तेज़ पारी खेलने के बावजूद लंकाशर यह मैच जीत नहीं सका और ग्लेमोर्गन ने लक्ष्य हासिल कर मुकाबला जीत लिया।

किसका रिकॉर्ड तोड़ा था चैपल ने?

साथ ही बता दे ग्लेन चैपल से पहले यह रिकॉर्ड (World Record) ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी के नाम था। दरअसल, मूडी ने 1990 में ग्लेमोर्गन की ओर से खेलते हुए वारविकशर के खिलाफ सिर्फ 26 मिनट में शतक ठोक दिया था। लेकिन जैसा की आप जाना ही चुके है चैपल ने 1993 में इसे तोड़ते हुए 21 मिनट में शतक पूरा किया और अपना नाम इतिहास में दर्ज कर लिया।

चैपल का इंटरनेशनल करियर क्यों नहीं चला?

असल में ग्लेन चैपल का घरेलू क्रिकेट करियर भले ही शानदार रहा हो, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर उनका सफर बेहद छोटा रहा। रिकॉर्ड (World Record) के हिसाब से उन्होंने 2006 में इंग्लैंड के लिए ODI डेब्यू किया, लेकिन उसी मैच में चोटिल हो गए। और तो और केवल 4 ओवर गेंदबाजी करने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और इसके बाद उन्हें दोबारा अंतरराष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल पाया।

वर्ल्ड रिकॉर्ड की खासियत

ऐसे में ग्लेन चैपल का यह रिकॉर्ड (World Record) इस मायने में और भी खास है क्योंकि यह सिर्फ गेंदों की संख्या पर आधारित नहीं था, बल्कि समय के लिहाज से देखा जाए तो इतनी तेजी से शतक बनाना असंभव सा लगता है। क्यूंकि महज 21 मिनट में शतक जमाना आज भी क्रिकेट इतिहास की सबसे हैरान करने वाली उपलब्धियों में गिना जाता है।

Also Read – 4,4,4,4,4,4,4…… ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ चमक गया साई सुदर्शन का बल्ला, खेली इतने रनों की शानदार पारी, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जगह की पक्की

FAQs

सबसे कम समय में शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड किसके नाम है?
सबसे कम समय में शतक बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्लेन चैपल के नाम है, जिन्होंने 1993 में सिर्फ 21 मिनट में शतक ठोका था।
ग्लेन चैपल का इंटरनेशनल करियर कैसा रहा?
ग्लेन चैपल ने 2006 में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया, लेकिन चोट के चलते उन्हें दोबारा मौका नहीं मिला और उनका इंटरनेशनल करियर बहुत छोटा रह गया।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!