Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दलीप ट्रॉफी के 3 मैचों में लगातार शतक जड़ दे ये खिलाड़ी, फिर भी गंभीर-अगरकर को नहीं आएगी दया, टीम इंडिया से बाहर करने का खोजेंगे बहाना

Duleep Trophy

Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के संस्करण की शुरुआत 5 सितंबर से होने जा रही है. दलीप ट्रॉफी के इस एडिशन में सभी 4 टीमें एक- दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेगी और उसके बाद जिस टीम के अंक सबसे ज्यादा होंगे उन्हें विनर मान लिया जाएगा. ऐसे में इस बार दलीप ट्रॉफी की खास रहने वाली है. इस बार दलीप ट्रॉफी के एडिशन में रोहित, विराट, बुमराह और अश्विन के अलावा टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे है.

इसी बीच सेलेक्शन कमेटी में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने वाले एक स्टार बल्लेबाज को लेकर सेलेक्शन कमेटी कुछ खास उत्साहित नहीं है. उनके बारे में ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के तीनों ही मुकाबलो में शतक भी लगा देता है तो भी टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) उन्हें टीम इंडिया में वापसी करने का मौका नहीं देंगे.

दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन को किया गया है शामिल

Duleep Trophy

ईशान किशन (Ishan Kishan) को बीसीसीआई के द्वारा मौजूदा क्रिकेट सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन उन्हें अब सेलेक्शन कमेटी ने दलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) के लिए इंडिया डी टीम के स्क्वॉड में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है. जिसके बाद ईशान किशन के समर्थकों को लग रहा है कि दलीप ट्रॉफी में अगर ईशान किशन अपने बल्ले का कमाल दिखा पाने में सफल रहते है तो ईशान किशन को टीम इंडिया (Team India) के लिए कमबैक करने का मौका मिल सकता है.

बुची बाबू में ईशान किशन ने हाल ही में जड़ा शतक

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 15 अगस्त से शुरू हुए बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की तरफ़ से खेलते हुए पहले मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ 107 गेंदों रनों की पारी खेली थी. इस पारी में ईशान किशन ने 10 छक्के भी लगाए थे. ईशान किशन की इसी शतकीय पारी की मदद से झारखंड (Jharkhand) की टीम ने मुकाबले में मध्य प्रदेश को 2 विकेट से मात दी.

ईशान किशन के टीम इंडिया में कमबैक करना है कठिन

ईशान किशन (Ishan Kishan) अभी दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे. उनके बारे में टीम मैनेजमेंट से यह खबर आ रही है कि अगर ईशान किशन दलीप ट्रॉफी के तीनों ही मुकाबले में शतक लगाते है तो उसके बावजूद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड में मौका नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर इस समय टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ट्राई करना चाहते है.

यह भी पढ़े: भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं हार्दिक पांड्या, इस तारीख को करेंगे संन्यास का आधिकारिक ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!