IPL: आज चैंपियंस ट्रॉफ़ी (Champions Trophy) का आखिरी और फाइनल मैच आज दुबई में भारत और न्यूजीलैंड के बीच हो रहा है । इस टूर्नामेंट के बाद फैंस का पसंदीदा लीग आईपीएल (IPL) शुरू हो जाएगा। सालभर फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है। फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाते हुए देखते हैं उसके साथ ही विश्व भर के खिलाड़ियों को एक साथ एक ही टीम खेलते देखते हैं।
इसमें कुछ खिलाड़ी तो अपने प्रदर्शन के बल पर जीरो से हीरो बन जाते हैं वहीं कुछ खिलाड़ी इसमें फ्लॉप हो जाते हैं तो आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बात करने वाले हैं जो इंटरनेशनल क्रिकेट में तो धमाल मचाता है लेकिन आईपीएल (IPL) में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाता।
IPL में रहा फ्लॉप ये खिलाड़ी
हम यहां किसी और नहीं बल्कि भारत के स्टार ऑरलाउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा की बात कर रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाल मचाने वाले खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आईपीएल (IPL) में अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहते हैं। जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से ही छाए रहते हैं लेकिन आईपीएल (IPL) में उनका कुछ खास कमाल देखनो को नहीं मिलता है।
इंटनेशनल क्रिकेट में मचाया धामाल
रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छे से अच्छे बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी का शिकार बनाया है। क्रीज पर विकेट की गिल्लियां उड़ाना रविंद्र जडेजा को काफी पसंद है। बात दें रविंद्र जडेजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 357 मैच में कुल 6682 रन और 607 विकेट लिए हैं।
रवींद्र जडेजा का क्रिकेट करियर
अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के आईपीएल करियर की बात की जाए तो इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने करियर में कुल 4 टीमों के लिए आईपीएल खेला है। वह पिछले लंबे वक्त से 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने अभी तक कुल 240 आईपीएल मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 27.39 की औसत से 2959 रन और 160 विकेट लिए हैं।