Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एक मैच में शतक बनाकर इस खिलाड़ी ने कर ली जगह पक्की, अगले 10 मैचों में जीरो पर OUT होने के बावजूद नहीं होगा बाहर

एक मैच में शतक बनाकर इस खिलाड़ी ने कर ली जगह पक्की, अगले 10 मैचों में जीरो पर OUT होने के बावजूद नहीं होगा बाहर 1

खिलाड़ी: भारतीय क्रिकेट में हमें कई ऐसे मामले देखने को मिलते हैं, जब किसी खिलाड़ी को एक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से उसे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया जाता है. हालाँकि, कुछ प्लेयर्स के साथ ऐसा नहीं होता है और उन्हें लगातार मौका दिया जाता है.

इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) का एक खिलाड़ी शामिल है, जिसने एक मैच में शतक बनाकर कम से कम अगले 10 मैचों के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. अगर ये खिलाड़ी अगले 10 मैचों में खराब प्रदर्शन करता है तो टीम मैनेजमेंट भी उसे बाहर नहीं करने वाला है.

इस खिलाड़ी ने अगले 10 मैचों के लिए अपनी जगह की पक्की

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) हैं. गिल ने चेन्नई में जारी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेली.

इस शतक के दम पर भारत ने एक अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया और अब गिल के लिए भी ये सेंचुरी बहुत ही राहत देने वाली है. दरअसल, इस शतकीय पारी के दम पर शुभमन को अब अगले कम से कम 10 मैचों से बाहर का रास्ता नहीं दिखाया जाएगा क्योंकि उनके साथ पहले भी ऐसा हो चुका है.

एक मैच में शतक बनाकर इस खिलाड़ी ने कर ली जगह पक्की, अगले 10 मैचों में जीरो पर OUT होने के बावजूद नहीं होगा बाहर 2

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ लगाया शतक

बता दें कि गिल पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे और ये हमें जिम्बाब्वे और फिर श्रीलंका दौरे पर भी देखने को मिला था. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वे अपना खाता भी नहीं खोल सके थे.

हालाँकि, इसके बाद दूसरी पारी में गिल ने वापसी की और आलोचकों को करारा जवाब दिया. गिल ने दूसरी इनिंग में 176 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 119 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 10 चौके और 4 छक्के लगाए.

शुभमन गिल का टेस्ट करियर

अगर गिल के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो वे अब तक कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं. हालाँकि, पिछली कुछ पारियों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी माना जाता है. ऐसे में इस खिलाड़ी को टीम मैनेजमेंट और भी बैकिंग देना चाहेगी.

गिल ने अपने करियर में अब तक 25 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.52 की औसत के साथ 1492 रन बनाये हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ लगाया गया उनका ये शतक उनके टेस्ट करियर का पांचवां शतक है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स से CSK में नहीं बल्कि इस टीम में ट्रेड होंगे ऋषभ पंत, सोशल मीडिया में हुआ ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!