Champions Trophy

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है जिसके लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कम ली है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत को बांगलादेश के साथ खेलना है।

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, भारत की टीम वैसे तो काफी मजबूद दिखाई दे रही है लेकिन टीम मे एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जोकि टीम की एक कमजोर कड़ी साबित हो सकता है। संभवतः उसका टीम में होना ना होना एक बराबर माना जा सकता है।

टीम की सबसे कमजोर कड़ी हैं सुंदर

Washington Sundar

बता दें भारतीय टीम के 25 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए टीम में जगह मिली है। हालांकि उनकी गिनती टीम के सबसे कमजोर खिलाड़ियों में हो रही है। उनका टीम में होना ना होना एक बराबर ही समझा जा रहा है। उन्हें टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर के तौर पर टीम में रखा गया है। बता दें सुंदर को इसके साथ ही इंग्लैंड सीरीज में भी मौका मिला है।

सुंदर का हालिया प्रदर्शन

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की बात की जाए तो वह अभी इंग्लैंड के साथ हुए टी20 के 2 मुकाबले में खेलते नजर आए थे और दोनों ही मुकाबलों में वह फ्लॉप साबित हुए। इन दो मैच में सुंदर के बल्ले से केवल 32 रन आए और केवल 1 ही सफलता हाथ लगी।

इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे लेकिन उस सीरीज में भी वह कुछ खास किफायती नहीं रहे। उसमें भी वह 6 पारियों में केवल 114 रन ही बना सके और ऑस्ट्रेलियाई टीम के महज 3 विकेट चटकाए।

Champions Trophy की प्लेइंग में मौका मिलना है मुश्किल

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए ऑलराउंडर के तौर पर टीम में रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है।

बता दें सुंदर के अलावा टीम में सभी ऑलराउंडर के पास ज्यादा अनुभव और प्रतिभा है। जिस कारण टूर्नामेंट में सुंदर के अलावा इन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। अगर सुंदर इंग्लैंड वनडे सीरीज में वापसी करने में नाकाम रहते हैं तो उनके लिए चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है।

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: नागपुर वनडे से पहले ओपनर बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, 6 फ़रवरी को खेलेगा आखिरी मैच