This player should have been sold for 40 crores, but due to the ignorance of the franchises, he remained unsold in the IPL 2025 Auction

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन की शुरुआत 24 नवंबर को हुई है और इसका ऑक्शन 25 नवंबर को भी होने वाला है। इस ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ियों पर ऐतिहासिक बोली लगी है। आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत रहे हैं।

पंत पर 27 करोड़ रुपये की बोली लगी है। हालांकि इन्हीं सब चीजों के बीच आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी अनसोल्ड रहा गया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के दौरान कोई भी खरीददार नहीं मिला है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2025 Auction में अनसोल्ड रहा ये खिलाड़ी

david warner

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के पहले दिन अनसोल्ड रहे तमाम खिलाड़ियों में से हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) हैं। आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के पहले दिन वॉर्नर को कोई भी खरीददार नहीं मिला है, जिस वजह से सभी हैरानी में हैं। चूंकि वह आईपीएल इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं।

आईपीएल के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं

बता दें कि डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने 184 आईपीएल मैचों में 40.52 की बेहतरीन औसत से 6565 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतकों के साथ ही साथ 62 अर्धशतक भी निकले हैं। वह आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने 3 बार ऑरेंज कैप जीता है। मगर इसके बावजूद उनका अनसोल्ड रहना हजम करने वाली बता नहीं है।

3 बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं डेविड वॉर्नर

मालूम हो कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड वॉर्नर ने 3 बार ऑरेंज कैप जीतने का कारनामा किया है। वह 2015, 2017 और 2019 सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वलए बल्लेबाज रहे हैं। इस वजह से कई फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि उन्हें 40 करोड़ रुपये तक भी ख़रीदा जाए तो कोई गलत बात नहीं है। फैंस और एक्सपर्ट्स की इस बात में काफी दम है। चूंकि आईपीएल इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली भी केवल 2 बार ही ऑरेंज कैप जीत सके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे से भी TEST खेलने लायक नहीं था ये भारतीय खिलाड़ी, लेकिन गंभीर ने अपनी जिद्द से पर्थ टेस्ट में दे दिया मौका