Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में इस समय रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं जो हर एक परिस्थिति में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश करते हैं। कहा जाता है कि, पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने जो ये प्रदर्शन किया है उसके पीछे इन्हीं दो खिलाड़ियों का योगदान है।

लेकिन टीम इंडिया (Team India) में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा एक और खिलाड़ी है जिसका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहता है। इस खिलाड़ी ने अकेले ही कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए दीवार बनकर हार से बचाया है। लेकिन इस खिलाड़ी को वो तवज्जो नहीं मिल पाई जिसका वो हकदार है।

Team India का संकट मोचन है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया का संकटमोचन हैं ये खिलाड़ी, हर विपदा में सबसे पहले मिलता खड़ा, रोहित-कोहली दोनों को मानता आईडल 1

टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज केएल राहुल को इनके हालिया प्रदर्शन की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है और कई लोग तो कह रहे हैं कि, इन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा देना चाहिए। लेकिन वो क्रीटिक्स ये भूल जाते हैं कि, ये वही खिलाड़ी है जो अकेले ही कई मर्तबा टीम इंडिया को हार के मुंह से खींच लाया है। केएल राहुल भारतीय टीम के लिए आवश्यकता पड़ने पर एक विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज की भूमिका को निभाते हुए भी दिखाई देते हैं।

विदेशी सरजमीं पर किया है शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका रिकॉर्ड न सिर्फ भारतीय बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी बेहतरीन रहा है। अगर न्यूजीलैंड को छोड़ दें तो इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन्होंने उन्हीं की सरजमीं पर बेहतरीन शतकीय पारियां खेली हैं। इसके साथ ही इन्होंने ओडीआई क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में भी बेहतरीन खेल दिखाया है। केएल राहुल की इसी काबिलियत की वजह से ही इनकी गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में की जाती है।

कुछ इस प्रकार है केएल राहुल का क्रिकेट करियर

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलड़ी केएल राहुल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेले गए 50 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 34.08 की औसत से 2863 रन बनाए हैं। वहीं ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने 77 मैचों की 72 पारियों में 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 72 मैचों में 2265 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! विजय शंकर सहित 5 गुमनाम खिलाड़ियों की वापसी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...