Team India: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की समाप्ति हो गई है और चैंपियंस ट्रॉफी की विजेता टीम इंडिया (Team India) बनी है। इंडियन टीम ने फाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को मात देकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया है। ट्रॉफी जीतने पर टीम इंडिया को 19.04 करोड़ रुपये मिले। वहीं सभी मैच खेलने पर उसे अलग से 5.3 करोड़ रुपये मिले। यानी इंडिया ने इस मैच को जीत कुल मिलाकर 24.34 करोड़ रुपए जीते।
लेकिन इस टीम में एक ऐसा भी खिलाड़ी है, जो इससे अधिक पैसे सिर्फ एक आईपीएल सीजन से कमा लेता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसकी आईपीएल सैलरी चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से भी ज्यादा है।
चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइस मनी से ज्यादा है इस खिलाड़ी की सैलरी
दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्राइस मनी से ज्यादा जिस खिलाड़ी की सैलरी है वह कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। मालूम हो कि ऋषभ पंत की आईपीएल 2025 की सैलरी 27 करोड़ रुपये है, जो कि भारत के कुल विनिंग प्राइज मनी से 3 करोड रुपये ज्यादा है।
इस टीम में शामिल हुए हैं ऋषभ पंत
मालूम हो कि ऋषभ पंत पर यह महंगी बोली किसी और ने नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जाइंट्स ने लगाई है। लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पंत को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान 27 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था और वह आईपीएल 2025 में इस टीम को लीड भी करते दिखाई देने वाले हैं ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि उन्हें जितने पैसे मिले हैं, क्या वह इन पैसों का मौल सदा पाएंगे। यानी इस टीम को पहली बार चैंपियन बना पाएंगे। चूंकि बतौर कप्तान अब तक पंत का रिकॉर्ड कुछ ख़ास नहीं रहा है।
कुछ ऐसा है पंत के कप्तानी का रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने अब तक 43 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान उन्होंने 23 मैचों में अपनी टीम को विजेता बनाया है। वहीं उनकी कप्तानी में उनकी टीम को 19 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान 1 मैच टाई भी रहा है। पंत का आईपीएल में विनिंग परसेंटेज 53.48 का रहा है।