Hardik Pandya: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है. वहीं घरेलू क्रिकेट में 21 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 (Vijay Hazare Trophy 2024-25) के संस्करण की शुरुआत होने वाली है. जिसके लिए सभी राज्यों की क्रिकेट बोर्ड ने अपने- अपने टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है.
इसी दौरान भारतीय टीम के लिए हाल के समय में बैक टू बैक शतक लगाने वाले एक खिलाड़ी को उनकी घरेलू टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी के उन्हें टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया है. जब यह खबर मीडिया में सुर्खियां बनी तो जानकारी मिली कि यह भारतीय खिलाड़ी दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तरह घरेलू क्रिकेट में खेलने से बच रहे थे. जिस कारण से बोर्ड ने उन्हें यह सजा दी.
संजू सैमसन को नहीं मिली केरल की टीम में जगह
केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी से पहले हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में कप्तानी की जिम्मेदारी निभाने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को बोर्ड ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए टीम स्क्वॉड में शामिल नहीं किया है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार संजू सैमसन ने टूर्नामेंट से पहले होने वाले ट्रेनिंग सेशन को मिस किया था. जिस कारण से बोर्ड ने उनके खिलाफ यह कदम उठाया है.
हाल ही में टी20 इंटरनेशनल में देखने को मिला है संजू का शानदार प्रदर्शन
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में 3 शतकीय पारी खेली है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि संजू सैमसन अब इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंतर रूप से खेलते हुए नजर आएंगे.
संजू सैमसन के टी20 क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने अब तक इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 37 मुकाबले खेले है. इन 37 मुकाबलो में संजू सैमसन ने 27 की औसत और 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 810 रन बनाए है. संजू सैमसन ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में 3 शतकीय और 2 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
यह भी पढ़े: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भारत का शेड्यूल आया सामने, 3 टीमों से इस डेट को होंगी टक्कर