This player turned out to be a great bowler, due to the greed of Champions Trophy he took back the decision of retirement within 24 hours!

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy): पाकिस्तानी खिलाड़ियों और संन्यास से वापसी ये एक ऐसी कहानी है जो अक्सर देखने को मिल जाती है.पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने अब संन्यास को मजाक बना दिया है.

वो पहले तो संन्यास लेते है लेकिन जब उन्हें अपनी जगह टीम में बनती हुई दिख जाती है तो वो संन्यास से वापसी कर लेते है. ऐसा पहली बार नहीं जब कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी संन्यास लें और दोबारा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने लगे.

संन्यास वापस लेने वाली लिस्ट में जुड़ा एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी

बड़ा पल्टूबाज निकला ये खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी के लालच में 24 घंटे में ही संन्यास का फैसला लिया वापस! 1

शाहिद अफरीदी, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम ये कुछ उधारण है जो संन्यास लेने के बाद दोबारा से संन्यास वापस लेकर क्रिकेट खेलने लगे है. अब इस कड़ी में एक और पाकिस्तानी खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है जिसने संन्यास लेने के बाद फिर से संन्यास वापस ले लिया है. दरअसल उनके संन्यास वापस लेने का एक कारण चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) भी हो सकती है.

पीएसएल में न चुने जाने पर लिया था संन्यास

आपको बता दें कि, ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज ईशानुल्लाह खान है. इन्होने एक दिन पहले पीएसएल ड्राफ्ट में न चुने जाने के बाद संन्यास ले लिया था और अब उन्होंने एक दिन के बाद फिर से संन्यास वापस ले लिया है. ये क्रिकेट इतिहास के सबसे जल्दी संन्यास वापसी वाले खिलाड़ी बन गए है.

 Champions Trophy को ध्यान में रखकर वापस लिया संन्यास

दरअसल 22 साल का ये तेज गेंदबाज इस पीएसएल में किसी टीम के द्वारा नहीं चुना गया था जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही संन्यास ले लिया था और अब उन्होंने संन्यास वापस लेने के बाद बयान दिया है कि उन्होंने फ़्रस्टेशन में आकर ये फैसला ले लिया था.

लेकिन अब मैं मेहनत करूँगा और ताकि अगली बार मुझे पीएसएल में खरीदा जा सकें. उनका ये संन्यास वापस लेने के पीछे का कारण चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह मिलना भी हो सकता है ताकि उन्हें टीम में जगह मिल जाए.

पीएसएल में अच्छा है ईशानुल्लाह खान का प्रदर्शन

22 वर्षीय इस खिलाड़ी के पीएसएल में प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उसके बाद उन्हें नहीं खरीदा गया है. ईशानुल्लाह खान ने अब तक पीएसएल में मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हुए 14 मैचों में 16.08 की औसत और 7.55 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए है. जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शन 12 रन देकर 5 विकेट है.

Also Read: ENG ODI सीरीज में इस खतरनाक ओपनर की जगह पक्की, कहीं रोहित शर्मा को ही ना कर दे रिप्लेस, 664 की औसत से ठोके 5 शतक