भारत देश में क्रिकेट को एक धर्म की तरह पूजा जाता है और इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों की यही मंशा रहती है कि, एक न एक दिन वह इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में भारत का नेतृत्व करते हुए दिखाई दें। लेकिन इतने बड़े देश में हर एक खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका मिल पाना बेहद ही मुश्किल है और इसी वजह से कई प्रतिभावान खिलाड़ियों का कैरियर डोमेस्टिक स्टार में ही समाप्त हो जाता है तो वहीं कई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की चाह में दूसरे देशों का रुख कर लेते हैं। मौजूदा समय में विदेशी टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी ना कभी डोमेस्टिक स्तर में हिंदुस्तान के लिए खेल है।
अमेरिका से International Cricket खेल रहा है ये खिलाड़ी

अमेरिका की टीम पिछले कुछ सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में लगातार बेहतरीन खेल दिखा रही है। अमेरिका की टीम की सफलता के पीछे भारतीय मूल के खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान है। इन दिनों अमेरिका की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में भारत की मूल के कई खिलाड़ी खेल रहे हैं इनमें से अधिकतर खिलाड़ी वह हैं जिन्होंने डोमेस्टिक स्तर में क्रिकेट हिंदुस्तान की धरती में खेला है। लेकिन मौके ना मिल पाने की वजह से ये अमेरिका चले गए इन्हीं खिलाड़ियों में से एक मिलिंद कुमार भी हैं जिन्हें कभी इंडियन क्रिकेट का फ्यूचर भी कहा जाता था।
दिल्ली के लिए खेला है रणजी क्रिकेट
अमेरिका की इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) टीम का हिस्सा मिलिंद कुमार एक खतरनाक बल्लेबाज हैं और इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई मैच अमेरिका को जिताए हैं। अमेरिका जाने से पहले यह दिल्ली की रणजी टीम और सिक्किम की टीम की तरफ से रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट खेल चुके हैं। इसके अलावा यह आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्क्वाड का भी हिस्सा रहे हैं।
बेहतरीन है International Cricket करियर
अगर बात करें भारतीय मूल के अमेरिकी खिलाड़ी मिलिंद कुमार के क्रिकेट करियर की तो इनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर (International Cricket Career) की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 14 ओडीआई मैचों कि 13 पारियों में 48.10 की औसत से 481 रन बनाए हैं। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने 15 मैचों की 13 पारियों में 228 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ये 2 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, अगला सीजन खेलने की उम्र नहीं दे रही इजाजत