Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दूसरा उन्मुक्त चंद निकला ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के खिलाफ ही खेल रहा टेस्ट मैच

This player turned out to be the second Unmukt Chand, after betraying India, he is now playing test matches against Team India.

Team India: भारत में क्रिकेट को खुब पसंद किया जाता है और इसी वजह से ज्यादातर युवा क्रिकेट की दुनिया में अपना करियर बनाने का सपना देखते हैं लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है ऐसे में ज्यादातर क्रिकेटर भारत छोड़ किसी और देश का रूख कर लेते हैं. उन्मुक्त चंद भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं.

उन्मुक्त चंद ने घेरलू क्रिकेट तो भारत के लिए खेला लेकिन जब भारत की मुख्य टीम में उन्हें मौका नहीं मिला तो उन्होंने अमेरिका का रूख कर लिया. वहीं आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही दूसरे खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसने उन्मुक्त चंद की तरह ही दूसरे देश का रूख कर लिया है और अब भारत के खिलाफ ही टेस्ट मैच खेल रहा है.

भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं रिहान अहमद

This player turned out to be the second Unmukt Chand, after betraying India, he is now playing test matches against Team India.

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. पहला मुकाबला आज यानी 25 जनवरी से 29 जनवरी तक खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज में भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम से खेल रहे रिहान अहमद भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं.

जी हां रिहान अहमद के पूर्वज भारत में ही रहते थे लेकिन बाद में उनका पूरा परिवार इंग्लैंड चला गया था और रिहान अहमद का जन्म वहीं हुआ था और उन्होंने इसलिए अपना इंटरनेशनल क्रिकेट इंग्लैंड की टीम से खेलना का फैसला किया है. इतना ही नहीं भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनको मौका दिया गया है. ऐसे में अब वो अपने ही देश भारत के खिलाफ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं.

कुछ ऐसा है रिहान अहमद का इंटरनेशनल करियर

रिहान अहमद के इंटरनेशनल करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अपने करियर में अब तक कुल 1 इंटरनेशनल टेस्ट मुकाबला खेला है जिसके 2 पारियों में 3.71 की इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किया है तो वहीं 2 पारियों में 11 रन बनाए हैं तो वहीं वनडे में रिहान ने 6 मुकाबले खेले हैं जिसके 5 पारियों में 4.95 की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किया है तो वहीं 4 पारियों में 35 रन बनाए हैं.

टी-20 इंटरनेशनल में रिहान अहमद ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें 9.50 की इकॉनमी रेट से 9 विकेट हासिल किया है तो वहीं 5 पारियों में 33 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच आई बुरी खबर, रहाणे-पुजारा का संन्यास का फैसला, अब इस वजह से नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!