खिलाड़ी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बरसात हुई। जबकि मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भी कुछ खिलाड़ियों के ऊपर बड़ी बोली लगी। आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी अब ऋषभ पंत बन चुकें हैं। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने 27.करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया।
आईपीएल के ऑक्शन में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहें। जिन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन आज हम आपको एक खिलाड़ी के बारे में बताएंगे। जो की अपनी टीम में रिटेन नहीं हुआ और मेगा ऑक्शन में एक मोटी रकम लेकर दोबारा से अपनी टीम में शामिल हो गया।
इस खिलाड़ी की हो रही है बात
बता दें कि, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वह कोई और नहीं बल्की कोलकाता नाईट राइडर्स टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटश अय्यर हैं। अय्यर को केकेआर ने अपनी टीम में रिटेन नहीं किया। जिसके बाद ऐसा लगा था की केकेआर अब अपनी टीम में वेंकटश को शामिल नहीं करेगी।
लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वेंकटश अय्यर को केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में शामिल किया। जिसके बाद अब सभी का मानना है कि, वेंकटश अय्यर ने चालाकी दिखाई और अपने आप को रिटेन नहीं किया और इसके चलते उन्हें ऑक्शन में इतनी बड़ी रकम मिली।
पिछले साल रहा था शानदार प्रदर्शन
बात करें अगर, वेंकटश अय्यर की तो उन्होंने केकेआर को चैंपियन बनाने में बहुत बड़ी अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते केकेआर ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया। अय्यर ने आईपीएल 2024 में 14 मुकाबलों में 46 की औसत और 158 की स्ट्राइक रेट से 370 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने प्लेऑफ मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी भी थी। जिसके चलते दोबारा से अब वेंकटश अय्यर केकेआर टीम में खेलते हुए नजर आएंगे।
RCB भी चाहती टीम अपने साथ जोड़ना
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम भी वेंकटश अय्यर के पीछे काफी बड़ी रकम लगाने को तैयार थी। जिसके चलते आरसीबी ने अय्यर के लिए 21 करोड़ तक बोली लगाई। लेकिन केकेआर ने उससे बड़ी रकम देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। हालांकि, अब देखने वाली बात होगी की आईपीएल 2025 में अय्यर का प्रदर्शन कैसा रहता है।