Gambhir: भारत के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और मौजूदा कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) दोनों की ही कोचिंग में टीम इंडिया ने आईसीसी ट्रॉफी जीती है। दोनों कोच के सीखाने का अंदाज बिलकुल अलग रहा है। जिस कारण टीम में खेलने वाले खिलाड़ियों का भी अंदाज बिलकुल अलग रहा है।
राहुल द्रविड़ा शांत स्वभाव के थे वहीं कोच गंभीर काफी आक्रामक अंदाज के हैं। उनकी आक्रमकता खिलाड़ियों के खेल में देखने को मिलती है। इसी प्रकार टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जोकि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा थे लेकिन अब वह कोच गौतम गंभीर की कोचिंग में खुलकर सामने आने का मौका मिल रहा है।
ट्रोलर्स के निशाने का शिकार हुए केएल राहुल
यहां हम विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की बात कर रहे हैं जोकि पिछले काफी समय से अपने फॉर्म को लेकर ट्रोल हो रहे थे। केएल राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे। ऐसा नहीं था कि केएल को द्रविड़ की कप्तानी में बड़े टूर्नामेंट खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेला जिसके फाइनल में राहुल की बल्लेबाज के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। उस मैच में राहुल काफी धीमा खेले थे जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया। लेकिन अब राहुल बेहद बेबाकी के साथ खेलते हैं।
Gambhir के कार्यकाल में मिल रहा मौका
केएल राहुल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में अब अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण पारी खेली। वह नंबर 6 पर आकर बेहद शांती और सूझबूझ के साथ पारी को संभालने का काम करते थे। कोच गंभीर ने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी पहली पसंद बताया है।
यानी गंभीर राहुल को बैक करना चाहते हैं और गौतम गंभीर जब किसी को बैक करते हैं तो वह खिलाड़ी लंंबे समय तक के लिए टीम का हिस्सा बनता है। गंभीर के कार्यकाल में राहुल को खुलकर खेलने और सामने आने का मौका मिल रहा है।
राहुल का क्रिकेट करियर
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अगर राहुल के अंतरराष्ट्रीय आंकड़ों की बात की जाए तो राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में 58 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 33.57 की औसत से 3257 रन बनाए हैं।
इसके आलावा राहुल का वनडे फॉर्मेट में रिकॉर्ड शानदार है उन्होंने 85 मैच में 49.08 की औसत से 3043 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में राहुल ने 72 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2265 रन बनाए हैं। राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 17 शतक और 57 अर्धशतक जड़े हैं।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद एशिया कप 2025 के लिए कंफर्म हुए 12 नाम, 3 खिलाड़ियों के लिए इन 6 प्लेयर पर चर्चा