IPL: आईपीएल (IPL) की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स (CSK ) की इस सीजन हालत काफी ख़राब है और वो इस समय पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर काबिज है. मेगा ऑक्शन में इस बार सीएसके की टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव लगाया था लेकिन अब उनके लिए यही दिक्कत का विषय बनता जा रहा है क्योंकि कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा है. हालाँकि ये खिलाड़ी इसके पहले सभी टीमों के लिए अच्छा प्रदर्शन करता था लेकिन इस सीजन सीएसके में आते ही बुरा हाल हो गया है.
CSK के लिए बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं राहुल
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी है. राहुल त्रिपाठी को सीएसके ने इसलिए लिया था कि वो शुरुआत में तेज रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल होंगे लेकिन ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है जिसके चलते उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. राहुल इस सीजन में बिलकुल ख़राब प्रदर्शन किया है. वो इस सीजन में एक एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है. जिसके चलते न सिर्फ उन्हें आलोचना का समाना करना पड़ रहा है.
ख़राब प्रदर्शन के चलते हुए टीम से ड्रॉप
राहुल ने इस सीजन अभी तक सीएसके के लिए शुरुआती तीन मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 3 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 10 की औसत और 120 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाये है. अब उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें अगले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था और अब उन्हें आगे मौका मिलने की सम्भावना भी कम है.
ऐसा हैं राहुल का IPL में प्रदर्शन
वहीँ बाकी फ्रैंचाइज़ी के लिए राहुल का प्रदर्शन ठीक है और उन्होंने बल्ले से उन फ्रैंचाइज़ी के लिए मैच जीता रखे है. वहीँ अगर राहुल का आईपीएल में करियर देखें तो उनका प्रदर्शन ठीक है. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 98 मैचों में 26.65 की औसत और 139.01 के स्ट्राइक रेट से 2266 रन बनाए है जिसमें उन्होंने 12 अर्धशतक भी लगाए है.
Also Read: IPL 2025 के बीच BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, RCB- DC के स्टार्स प्लेयर्स का कटा पत्ता