Player: भारत को आज न्यूजीलैंड के साथ दुबई के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का फाइनल मैच खेलना है। फाइनल में देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट का खिताब किस टीम के सिर सजता है। लेकिन आज हम इस टूर्नामेंट की बात नहीं बल्कि एक ऐसे खिलाड़ी (Player) के बारे में बात करने वाले है जोकि टूर्नामेंट का हिस्सा नही है।
हालांकि वह राहुल द्रविड़ के कोचिंग के समय इस खिलाड़ी ने अपने दम पर भारत को कई मैच जीताए हैं लेकिन गौतम गंभीर के कोच बनते हैं उस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर खत्म होने की कगार पर है। कोच ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है। वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नही हैं।
इस Player का करियर खा गए गंभीर
यहां हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह और कोई नहीं बल्कि भारत के स्टार खिलाड़ी मौहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) है। जोकि अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। सिराज ने बीते कुछ सालो में भारत के लिए वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और भी कई बड़े और महत्वपूर्ण मुकाबले खेले हैं लेकिन अब वह टीम का हिस्सा हैं। जब से गौतम गंभीर कोच बने हैं सिराज उनकी रडार पर हैं। गंभीर ने सिराज का करियर को खत्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं मिला मौका
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। चैंपियंस जैसे टूर्नामेंट में उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई और उनकी जगह टीम में हर्षित राणा को जगह दी गई लेकिन सिराज पर विचार भी नहीं किया गया।
जबकि सिराज को आईसीसी टूर्नामेंट का अनुभव है वहीं हर्षित ने अभी हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है। सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी में जगह ना मिलना सबके लिए हैरान कर देने वाली बात थी।
कुछ ऐसा है सिराज का करियर
अगर मोहम्मद सिराज के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने वनडे फॉर्मेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे क्रिकेट के 44 मैच में 5.18 की इकॉनमी से 71 विकेट लिए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट के 36 मैच में महज 3.47 की औसत से विपक्षी टीम के 100 चटकाए हैं। टी20 में उन्होंने 16 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं।