आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के पहले दिन कई खिलाड़ी करोड़पति बने है. लेकिन इस बार कई हैरानी भरे फैसले देखने को मिले है. कुछ नए खिलाड़ियों पर इस आईपीएल भी पैसे लुटाये गए है लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों की रकम में कमी देखने को मिली है और कुछ को तो फ्रैंचाइज़ी खरीदने को भी तैयार नहीं थी. इनमें से ही एक खिलाड़ी ऐसा है जिसको 30 करोड़ रुपए मिल सकते थे लेकिन इस बार की नीलामी में वो अनसोल्ड रह गए है.
डेविड वार्नर IPL 2025 में रह गए अनसोल्ड
इस आर्टिकल में हम ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर की बात कर रहे है. वार्नर ने आईपीएल में तहलका मचा रखा था लेकिन इस बार उन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिला है. हालाँकि आईपीएल मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन अंत में अगर किसी टीम को ओपनिंग बल्लेबाज की जरुरत होगी तो वो वार्नर को खरीदा जा सकता है.
डेविड वार्नर इसके पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे लेकिन फॉर्म में गिरावट आने के कारण उनके टीम में जगह को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे थे. जिसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. वार्नर ने इस साल साल ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था.
डेविड वार्नर का आईपीएल में प्रदर्शन शानदार
वार्नर आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. वार्नर ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम सनराईजर्स हैदराबाद को 2016 में ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी. वार्नर आईपीएल में कई बार ऑरेंज कैप भी जीत चुके है. यहीं नहीं वार्नर ने लगातर 4 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था.
ऐसा रहा है डेविड वार्नर का आईपीएल रिकॉर्ड
वहीँ अगर डेविड वार्नर के आईपीएल में आकंड़ों की बात करें, तो उनके रिकॉर्ड काफी शानदार है. वार्नर ने आईपीएल में 184 मैच खेले है. जिसमें उन्होंने 184 पारियों में 40 की औसत और लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से 6565 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 4 शतक लगाए है जबकि 62 अर्धशतक लगाए है.