रोहित शर्मा (Rohit Sharma): विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में लम्बे समय तक नंबर 1 पर रही थी. उन्होंने कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में सूरत बदल दी थी.
उनकी कप्तानी में उन्होंने टीम इंडिया को कई बेहतरीन खिलाड़ी मिले थे जिन्होंने उनकी कप्तानी में अपने करियर को एक नयी दिशा दे दी थी लेकिन जब से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तान बने है तब से टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में काफी ख़राब प्रदर्शन कर रही है.
Rohit Sharma ने किया सीनियर खिलाड़ियों को बाहर
उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है जिसके बाद टीम इंडिया का बेडा गर्क हो गया है. इस आर्टिकल में हम उन खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जिनको कोहली की कप्तानी में मौका मिला था और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में उनको टीम से बाहर कर दिया गया है. दरअसल ये खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा है.
चेतेश्वर पुजारा- चेतेश्वर पुजारा ने कोहली की कप्तानी में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई थी. पुजारा ने कोहली की कप्तानी में 62 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 103 पारियों में 43.97 की औसत से 4310 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाए थे.
अजिंक्या रहाणे- अजिंक्या रहाणे ने भी कोहली की कप्तानी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. रहाणे ने कोहली की कप्तानी में 63 टेस्ट मैच खेले थे जिनकी 104 पारियों में 36.97 की औसत से 3550 रन बनाये है. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 19 अर्धशतक लगाए है.
इशांत शर्मा- इशांत ने 2008 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन उनको अपनी लाइन और लेंथ ढूंढने में काफी समय लग गया था. उन्होंने कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को कई मैच जिताने में मदद की थी. इशांत ने कोहली की कप्तानी में 43 टेस्ट मैच खेले थे जिनकी 79 पारियों में 25.85 की औसत और 55.6 की स्ट्राइक रेट से 121 विकेट लिए थे.