Rohit Sharma: क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम में कई होनहार खिलाड़ी खेलते दिखाई देते थे। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में धीरे-धीरे सभी टेलेंटेड खिलाड़ियों को बाहर किया जा रहा है। आज का समय ऐसा आ गया है कि विराट की कप्तानी में स्टार रहे खिलाड़ी अब संन्यास के बारे में सोच रहे हैं।
चूंकि उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। तो आइए उन्हीं में से एक खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो विराट कोहली की कप्तानी में मैच विनर था। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलता दिखाई नहीं दे रहा है।
इस खिलाड़ी को Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका
बता दें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में जिस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टेस्ट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार चेतेश्वर पुजारा हैं। दरअसल, चेतेश्वर पुजारा साल 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
अब तक खबर आ रही थी कि चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। लेकिन हिटमैन और टीम मैनेजमेन्ट ने अभी तक उन्हें मौका नहीं दिया है।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं मिला चेतेश्वर पुजारा को मौका
मालूम हो कि चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। भारत के अंतिम दो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह टीम इंडिया का हिस्सा थे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इस वजह से उम्मीद जताई जा रही थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें टीम में शामिल कर सकते हैं।
लेकिन कप्तान ने युवा खिलाड़ियों के साथ जाने का निर्णय किया है। इसके चलते अब पुजारा का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है। अगर उन्हें कुछ समय और टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जाएगा तो वह संन्यास का ऐलान कर देंगे।
कुछ ऐसा है चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
चेतेश्वर पुजारा ने भारत की ओर से अब तक 103 मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 206* के बेस्ट स्कोर के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं। पुजारा ने टेस्ट में सबसे अधिक रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जड़े हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2074 रन बनाए हैं।