Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में बॉल टैम्परिंग करते पकड़ा गया ये खिलाड़ी, अब जय शाह देंगे बड़ी सज़ा

This player was caught ball tampering in England-India test series, now Jay Shah will give big punishment

England-India test series : इंडिया और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेली जा रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला अब विवादों के घेरे में आ गया है। दरअसल, क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों से खेल भावना की उम्मीद की जाती है, लेकिन जब कोई जानबूझकर नियम तोड़ता है, तो यह न केवल खेल की गरिमा को ठेस पहुंचाता है बल्कि पूरे मैच की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़े कर देता है। और ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स के साथ, जिन पर अब बॉल टैम्परिंग (गेंद से छेड़छाड़) का गंभीर आरोप लगा है।

घटना कब और कैसे हुई

इंग्लैंड-भारत टेस्ट सीरीज में बॉल टैम्परिंग करते पकड़ा गया ये खिलाड़ी, अब जय शाह देंगे बड़ी सज़ा 1बता दे यह मामला इंडियन टीम की दूसरी पारी के 12वें ओवर का है। इस ओवर में इंडिया टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कार्स की दो गेंदों पर लगातार दो चौके जड़े। इसके तुरंत बाद, कैमरों में एक ऐसा दृश्य कैद हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। याद दिला दे ब्रायडन कार्स ने फॉलो-थ्रू के दौरान गेंद को रोका, लेकिन सामान्य खिलाड़ियों की तरह नहीं। उन्होंने अपने जूते के स्पाइक्स को गेंद के चमकदार हिस्से में गहराई से दबाया, मानो जानबूझकर गेंद की सतह को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हों। फिर यह पूरी घटना लाइव प्रसारण के दौरान स्पष्ट रूप से दिखी।

 

Also Read : विराट कोहली की कप्तानी जाने के पीछे कौन था मास्टरमाइंड? 2019 से ही रच दी गई थी साजिश

रिकी पोंटिंग ने खोली पोल

वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और मशहूर कमेंटेटर रिकी पोंटिंग ने तुरंत इस हरकत को पकड़ लिया। कमेंट्री के दौरान उन्होंने कहा,  “यह ब्रायडन कार्स के पिछले ओवर की बात है। उन्होंने गेंद को रोका और फिर अचानक… उफ! उनके स्पाइक्स गेंद के चमकदार हिस्से में धंस गए। यह बिल्कुल वैसा नहीं था जैसा आमतौर पर खिलाड़ी करते हैं।” साथ ही पोंटिंग के बयान ने इस मामले को और ज्यादा तूल दे दिया। उनकी नजर में यह सिर्फ गेंद को रोकने की सामान्य कोशिश नहीं थी, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति थी जिससे गेंद के एक साइड को नुकसान पहुंचाकर रिवर्स स्विंग हासिल की जा सके।

बॉल टैम्परिंग का इतिहास और कार्स की मुश्किलें

बता दे क्रिकेट इतिहास में बॉल टैम्परिंग कोई नई बात नहीं है। 2018 के केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तीन बड़े खिलाड़ी—स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट—गेंद से छेड़छाड़ करते पकड़े गए थे। और तो और उन पर कड़ा एक्शन लिया गया था: स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल का बैन और बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। ऐसे में अब ब्रायडन कार्स का मामला भी कुछ वैसा ही दिख रहा है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

क्या जय शाह लेंगे एक्शन?

वहीं इंडिया में क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, बल्कि जुनून है। जब कोई विदेशी खिलाड़ी नियम तोड़ता है, तो यह इंडियन फैंस की भावनाओं को भी आहत करता है। इस घटना के बाद अब सबकी नजरें BCCI सचिव जय शाह पर टिक गई हैं। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जय शाह इस मुद्दे को ICC के सामने उठाएंगे और इस तरह के कृत्यों पर सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे। बता दे जय शाह पहले भी खिलाड़ियों की सुरक्षा और खेल की मर्यादा के मामलों में सख्त रुख दिखा चुके हैं। ऐसे में संभावना है कि ब्रायडन कार्स के खिलाफ ICC स्तर पर शिकायत दर्ज करवाई जाए और गेंद से छेड़छाड़ करने पर उचित सज़ा दी जाए।

240
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, IPL के 5 तगड़े फिनिशर को मौका

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!