Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रोहित शर्मा को टीम इंडिया में रिप्लेस करने का खवाब देख रहा था ये खिलाड़ी, अब खुद IPL 2025 में हो रहा फ्लॉप

IPL 2025

IPL 2025 : हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वह ऊंचे पायदान पर पहुंचे। हर युवा खिलाड़ी अपने से अनुभव में बड़े खिलाड़ी को रिप्लेस करने की चाहत रखता है। वहीं, ऐसा ही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी है जो टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करने की इच्छा रखता है। लेकिन जब अपनी काबिलियत दिखाने का वक्त आया तो ये खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुआ। आइए आपको बताते हैं कि हम किस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, जो कप्तान रोहित शर्मा को रिप्लेस करना चाहता था।

रोहित को करना चाहता था रिप्लेस

IPL 2025

टीम इंडिया का ओपन खिलाड़ी मन ही मन में रोहित शर्मा की जगह लेने के सपने सजा रहा था, लेकिन आईपीएल 2025 ने इस खिलाड़ी के सपने को चकनाचूर कर दिया। दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की। जयसवाल राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपन बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन इस सीजन जायसवाल का बल्ला बिल्कुल खामोश नजर आ रहा है।

अगर पंजाब के खिलाफ एक मुकाबले को छोड़ दें तो यशस्वी जयसवाल सभी मुकाबलों में असफल साबित हुए। अगर ऐसा चलता रहा तो लंबे समय तक टीम इंडिया में टिक पाना यशस्वी जयसवाल के लिए अब मुश्किल साबित हो सकता है।

IPL में हो रहा फ्लॉप

टीम इंडिया के लिए कई मुकाबलों में अहम योगदान देने वाले यशस्वी जयसवाल, कप्तान रोहित शर्मा की तरह ओपन बल्लेबाजी करते हैं। यशस्वी जयसवाल चैंपियंस ट्रॉफी में टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर रखा गया था। वहीं, अगर आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है, तो टीम इंडिया में जगह मिल पाना उनके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

कैसे हैं इस सीजन के आंकड़े

बता दें, अब तक खेले गए आईपीएल के 5 मुकाबलों में यशस्वी जयसवाल के बल्ले से महज़ 107 रन ही आए हैं। यशस्वी ने अपने पहले मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ महज़ 1 रन बनाए थे। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनके बल्ले से 29 रन, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज़ 4 रन, और गुजरात के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन आए।

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने CSK को मैच जिताने में नहीं छोड़ी कोई कसर, खून-पसीना किया एक, लेकिन धोनी ने एक झटके में कह दिया ‘गद्दार’

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!