Posted inक्रिकेट न्यूज़

टीम इंडिया में नहीं हुई इस खिलाड़ी की कदर, तो नीदरलैंड से खेलने का किया फैसला, वहीं से कर लिया इंटरनेशनल डेब्यू

Team India

Team India: क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। भारत में क्रिकेट का क्रेज इतना ज्यादा है कि इस क्रेज को फॉलो करते हुए खिलाड़ी इसमें अपना करियर बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन सभी को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।

भारतीय टीम में जगह ना मिलने पर कई खिलाड़ी निराश होकर किसी और टीम का हाथ थाम लेते हैं। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जब किसी भारतीय खिलाड़ी को टीम में मौका ना मिलने पर उसने अन्य देश की टीम का दामन थामा हो। आज हम एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने भारत नहीं बल्कि नीदरलैंड से खेलने का फैसला किया-

नीदरलैंड के लिए खेलते हैं भारत के तेजा निदामानुरु

Teja Nidamanuru

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) में मौका ना मिलने पर दूसरी टीम का हाथ थामने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नीदरलैंड के खिलाड़ी तेजा निदारमानुरु भी आते हैं। बता दें तेजा निदामानुरु भारत से ताल्लुख रखते हैं। लेकिन वह भारत नहीं बल्कि नीदरलैंड के लिए खेलते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ बल्लेबाजी भी की थी। वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड बनाम भारत मुकाबले में रोहित शर्मा ने तेजा को आउट किया था।

भारत के आंद्र प्रदेश में हुआ जन्म

बता दें नीदरलैंड के ऑलराउंडर तेजा निदामानुरु भले ही नीदरलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं लेकिन वह भारत से ताल्लुख रखते हैं। दरअसल निदामानुरु का जन्म भारत के आंद्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुआ था। कुछ सालों बाद वह न्यूजीलैंड जाकर बस गए लेकिन वहां उन्हें खेलने का पर्याप्त मौका नहीं मिला। न्यूजीलैंड में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट तो खेला लेकिन उन्हें वहां आगे बढ़ने का मौका नहीं मिला। जिस कारण वह बाद में नीदरलैंड चले गए।

नीदरलैंड में मिला डेब्यू का मौका

न्यूजीलैंड से 2019 में नीदरलैंड जाने के बाद तेजा को वहां खेलने का अच्छा मौका मिला। उन्होंने नीदरलैंड की इंटरनेशनल टीम के लिए साल 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ डेब्यू किया। अपने डेब्यू मैच में तेजा ने अर्धशतक जड़ा तेजा उस मैच में 58 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे। अगर तेजा के क्रिकेट की बात की जाए तो उन्होंने नीदरलैंड के लिए 49 मैच खेले हैं।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका, तो अब कनाडा से कर लिया इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू

error: Content is protected !!