This player was not fit to play Ranji, but being captain Rohit's favorite, he played all three ODIs.

रोहित (Rohit): चैंपियंस ट्रॉफी को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत इस बार 19 फरवरी से होगी और इसका फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जायेगा. इसके पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही थी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारी की जा सकें. इंग्लैंड के खिलाफ हुई 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने क्लीनस्वीप किया था.

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज में हर चीज सही गयी थी लेकिन उसके बाद भी कुछ फैसले ऐसे गए है जिनको टीम इंडिया को देखना पड़ेगा ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में वो भारी न पड़ जाए. ऐसे ही एक खिलाड़ी को रोहित (Rohit) के कप्तान होने की वजह से जगह मिली थी लेकिन ये खिलाड़ी टीम में होना डिजर्व नहीं करता था.

राहुल के ऊपर Rohit का भरोसा कायम

रणजी खेलने लायक नहीं था ये खिलाड़ी, लेकिन कप्तान रोहित का लाडला होने के चलते खेल गया तीनों ODI 1

दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल है. राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों में खेलने का मौका मिला था लेकिन वो उन मौकों का फायदा नहीं उठा पाए. उसके बाद भी उनका चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में खेलना लगभग पक्का है. रोहित जब से कप्तान बने है तब से ही वो राहुल के ऊपर काफी भरोसा जाता रहे है लेकिन वो उनके भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए है.

राहुल का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ रहा है निराशाजनक

राहुल ने इस सीरीज में बल्लेबाजी के साथ विकेटकीपिंग से भी ख़राब प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने कई ऐसे चांस मिस किये है जिसे आसानी से किसी कीपर को भुनाना चाहिए था और वो डीआरएस लेते समय भी बहुत असामंजस्य की स्थिति में रहते थे जिसके कारण उनके बहुत से डीआरएस के निर्णय गलत साबित हुए थे. वो बल्ले के साथ तो प्रदर्शन करने में तो असफल ही रहे है. इस सीरीज में राहुल ही एकलौते ऐसे खिलाड़ी है जो रन बनाने के लिए तरस रहे थे बाकी सभी बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए रन बनाये है और अपनी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए है.

ऐसा रहा है राहुल का प्रदर्शन

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले 3 मैचों की 3 पारियों में 17 की औसत से 52 रन बनाये है. वो शुरुआती दो मुकाबलों में तो केवल 12 रन ही बना पाए थे. आखिरी मुकाबले में उन्होंने कुछ अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसकी वजह से वो 40 रन बना पाए थे. ऋषभ पंत के बेंच में होने के बाद भी उन्हें फैल होने के बावजूद मौका दिया जा रहा है.

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से 6 दिन पहले बदला भारत का 15 सदस्यीय स्क्वाड, चक्रवर्ती-हर्षित राणा की एंट्री, बुमराह-जायसवाल बाहर