This player was not fit to play Ranji, but coach Gambhir made him debut in Perth Test due to his persistence

India vs Australia Perth Test: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच पर्थ (Perth Test) में खेला जा रहा है और इस मैच में भारत की ओर से दो युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। उनमें से एक खिलाड़ी को लेकर फैंस ने कई सारी बातें बनाना शुरू कर दिया है।

फैंस का कहना है कि जिन दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है उनमें से एक रणजी खेलने के लायक भी नहीं है। लेकिन केवल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की जिद्द की वजह से उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ (Perth Test) में डेब्यू करने का मौका मिला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जो जिसे इतना ट्रोल होना पड़ रहा है।

Advertisment
Advertisment

इन दो खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से जिन दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है उनमें हर्षित राणा (Harshit Rana) और नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) का नाम शामिल है। दोनों ही खिलाड़ी युवा हैं और दोनों के पास काफी कम मैचों का अनुभव है। नितीश रेड्डी भारत के लिए पहले भी इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। लेकिन हर्षित राणा का यह डेब्यू मैच है और इसी वजह से हर्षित को ट्रोल होना पड़ रहा है।

इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं हर्षित राणा

Harshit Rana

बता दें कि हर्षित राणा को न ही इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है और न ही उनके पास डोमेस्टिक क्रिकेट का कुछ ख़ास अनुभव है। इस वजह से फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही मैच में उन्हें डेब्यू का मौका नहीं देना चाहिए था। फैंस की मानें तो उन्हें गौतम गंभीर की वजह से प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना गया है।

चूंकि वह गौतम गंभीर की आईपीएल टीम केकेआर का हिस्सा हैं। फैंस इस लिए भी नाखुश दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि इस समय भारतीय टीम में आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे भी स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है हर्षित राणा का क्रिकेट करियर

हर्षित राणा में अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 18 पारियों में 43 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 14 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। यही नहीं बल्कि बल्कि उन्होंने 25 टी20 मैचों में 28 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश की धरती पर होने वाले 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन, रोहित बाहर, ये घमंडी खिलाड़ी कप्तान