This player was not fit to play Ranji, but on coach Gambhir's insistence he played all five Border-Gavaskar Test matches

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज समाप्त हो चुकी है और इस सीरीज को टीम इंडिया ने 3-1 से गंवा दिया है। भारतीय टीम को 10 सालों के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा। इस हार की वजह से सभी फैंस काफी दुःखी हैं और वह इसका सबसे बड़ा कारण गौतम गंभीर को मान रहे हैं।

फैंस का कहना है कि गंभीर ने काफी खराब टीम का चयन किया और खराब टीम खिलाई, जिस वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में शर्मनाक हार की वजह से फैंस कई खिलाड़ियों को ट्रोल कर रहे हैं। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिसे सबसे अधिक ट्रोल किया जा रहा है।

इस खिलाड़ी को होना पड़ रहा है ट्रोल

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने की वजह से भारतीय टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा है। लेकिन जिस गेंदबाज को सबसे अधिक ट्रोल किया जा रहा है उसमें सबसे ऊपर मोहम्मद सिराज का नाम है। फैंस का कहना है कि मोहम्मद सिराज रणजी खेलने लायक भी नहीं है। लेकिन उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के हर मैच में मौका दिया गया।

इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं सिराज

mohammed siraj

मालूम है कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज ने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में कुल 20 विकेट चटकाए हैं और वह भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। लेकिन उन्होंने इस दौरान 31.15 की एवरेज से विकेट लिए हैं। उन्होंने एक विकेट चटकाने के लिए करीब 31 रन खर्चे हैं, जो कि काफी महंगा है। इसी वजह से उन्हें इतना ट्रोल होना पड़ रहा है। मालूम हो कि इस सीरीज में भारत की ओर से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह ने की है।

जसप्रीत बुमराह ने किया है शानदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने पांच मैचों की 9 पारियों में सबसे अधिक 32 विकेट चटकाए हैं, जिस वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवार्ड से नवाजा गया है। उन्होंने इस सीरीज में 13.06 की एवरेज से रन देकर विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर खत्म होने के साथ ही संन्यास का फैसला कर सकते ये 4 भारतीय खिलाड़ी, किसी भी पल हो सकता ऐलान