गंभीर (Gambhir): टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी के पहले वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली गयी थी. ये सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के लिहाज से क़ाफी अहम थी. टीम इंडिया दोनों सीरीज एकतरफा तो जीत गयी है लेकिन उसके बाद भी कई चीजे ऐसी थी जो भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय रही है. गौतम गंभीर (Gambhir) जब से टीम इंडिया के कोच बने है तब से ही उनके ऊपर अपने पसंद के खिलाड़ियों को खिलाने का आरोप लगता आ रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज इंडिया में ऐसे खिलाड़ी को दोनों सीरीज खेलने का मौका मिल गया जिसमें उनका खेलना बनता नहीं था.
Gambhir दे रहे हैं लगातार सुन्दर को मौका
दरअसल ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के नए नवेले आलराउंडर और गंभीर के चहेते वाशिंगटन सुन्दर है. सुन्दर को जितना गौतम गंभीर बैक कर रहे है उस लिहाज से उनका प्रदर्शन न के बराबर है. उनको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अश्विन और जडेजा के पहले मौका दिया गया था लेकिन वो वहां भी प्रदर्शन नहीं कर पाए थे फिर भी उनको मौका दिया जा रहा था. मीडिया ख़बरों की मानें, तो अश्विन ने इसी वजह से संन्यास ले लिया था.
फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भी मिला सुन्दर को चैंपियंस ट्रॉफी में मौका
हालाँकि गंभीर अभी अपने फैसले से पीछे नहीं हट रहे है और वो लगातार सुन्दर को टीम में मौका दे रहे है. गंभीर ने अपनी जिद में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी जगह दिलवा दी है और साथ में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 और वनडे सीरीज में भी उन्हें मौका दिया गया था लेकिन वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. सुन्दर कहने के लिए तो आलराउंडर है लेकिन वो न तो गेंद से कुछ कर पा रहे है और न ही बल्ले के साथ कोई ख़ास योगदान दे पा रहे है परन्तु गंभीर का भरोसा सुन्दर के ऊपर कायम है.
सुन्दर का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन रहा है ख़राब
सुन्दर ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 टी20 मैच खेले है और 1 वनडे मैच खेला था. टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में जो एक मैच हारी है उसमें सुन्दर का योगदान बहुत बड़ा है. सुन्दर ने उस मैच में 15 गेंदों में 6 रन बनाये थे जिसकी वजह से टीम इंडिया मैच नहीं जीत पायी थी. सुन्दर ने दो टी20 मैचों में 16 की औसत और 91 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाये थे जबकि गेंदबाजी में दो मैचों में सिर्फ 1 विकेट ले पाए थे. वहीँ वनडे में वो एक मैच में 14 रन बना पाए है और एक विकेट लेने में सफल तो हुए है लेकिन उसमें वो बहुत महंगे साबित हुए थे.