RCB: क्रिकेट फैंस को हमेशा आईपीएल (IPL) का बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल 2025 के लिए मेगा (IPL Mega Auction 2025) ऑक्शन 24-25 नवंबर को होना था। इस ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम में ज्यादा से ज्यादा होनहार खिलाड़ी लेने की कोशिश की। आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अभी तक एक भी आईपीएल सीजन नहीं जीता है।
इसी बीच RCB ने इस मेगा ऑक्शन में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिन पर दांव खेलना शायद RCB पर भारी पड़ सकता है। आरसीबी (RCB) ने अपनी टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया है जिस पर 11 करोड़ लगाना शायद फायदे का सौदा साबित ना हो।
RCB ने इस खिलाड़ी पर लुटाए 11 करोड़
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 11 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि जितेश शर्मा ने आईपीएल में साल 2022 में डेब्यू किया था। वह पिछले 3 साल से पंजाब किंग्स का हिस्सा थे। जितेश का बेस प्राइज 1 करोड़ है और जितेश को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कई टीमों ने उन पर बोली लगाई।
जितेश को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने टीम में शामिल करने के लिए 3.20 करोड़ की आखिरी बोली लगाई थी। साथ ही इस रेस में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), दिल्ली कैपिटल्स (DC) भी शामिल थे। हालांकि पंजाब ने 7 करोड़ में अपना RTM भी उपयोग किया लेकिन आरसीबी ने अंत में जितेश पर 11 करोड़ लगाकर उन्हें टीम में शामिल कर लिया।
जितेश का आईपीएल करियर
अगर बात करें विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा की तो जितेश ने आईपीएल में साल 2022 में पंजाब किंग्स में डेब्यू किया था। उन्होंने अपने 3 साल के आईपीएल करियर में पंजाब के लिए 40 मुकाबले खेले हैं। अगर उनके बल्लेबाजी औसत की बात करें तो जितेश ने पंजाब किंग्स के लिए 22.81 की औसत से 730 रन बनाए हैं।