IPL : आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) का आयोजन यूएई के जेद्दा में किया जा रहा है. आईपीएल ऑक्शन 2025 में सभी फ्रेंचाइजी स्टार खिलाड़ियों पर पैसो की बरसात कर रही है. इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी जिनका टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं है.
उसके बावजूद आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी ने उनके ऊपर 26.75 करोड़ की बोली लगा दी है. जिस कारण से सोशल मीडिया पर कई क्रिकेट समर्थक ऐसा कहते हुए नजर आ रहे है कि यह भारतीय खिलाड़ी 10 रूपये में बिकने के लायक भी नहीं है.
श्रेयस अय्यर को PBKS ने 26.75 करोड़ में किया अपनी टीम में शामिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिनकी कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 का सीजन अपने नाम किया था. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी ने 26.75 करोड़ की राशि देकर अपने टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. इसके साथ इस समय अब श्रेयस अय्यर आईपीएल क्रिकेट के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए है.
THE HISTORICAL MOMENT OF SHREYAS IYER TO 26.75 CR IN PUNJAB KINGS IN IPL MEGA AUCTION..
— MANU. (@Manojy9812) November 24, 2024
IPL में बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं है श्रेयस के आंकड़े
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आईपीएल क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. तब से लेकर अब तक श्रेयस अय्यर ने 115 मुकाबलो में 130 से कम की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3127 रन बनाए है. ऐसे में अब श्रेयस अय्यर आगामी आईपीएल (IPL) सीजन में कप्तानी के साथ- साथ बल्लेबाजी से भी अपना कमाल दिखाना चाहेंगे.
पंजाब किंग्स के कप्तान बन सकते है श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी कप्तानी में पिछले आईपीएल (IPL) सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को चैंपियन बनाया है. ऐसे में अब जब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम में शामिल हो गए है तो फ्रेंचाइजी उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम की कप्तानी करने का भी मौका दे सकती है.