टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर के कई निर्णय सवालों के घेरे में रहते हैं। क्योंकि, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। जबकि अब टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से घर पर बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि, इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। वहीं, आज हम एक ऐसे खिलाड़ी में बात करेंगे जो की एक समय पर टीम का मुख्य खिलाड़ी था। लेकिन गंभीर-अगरकर अब इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं।
Team India से बाहर चल रहा यह खिलाड़ी
दरअसल, हम बात कर रहें हैं टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा की। जिन्हें जून 2023 के बाद टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। बता दें कि, पुजारा एक समय पर टेस्ट टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे।
लेकिन जब से अजीत अगरकर मुख्य चयनकर्ता बने हैं। उसके बाद से पुजारा को एक बार भी टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला है। जबकि अब गंभीर के हेड कोच बनने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि, पुजारा की अब टीम में वापसी बेहद ही मुश्किल हो गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं मिल सकता है मौका
टीम इंडिया को अब अपना अगला टेस्ट सीरीज बांग्लादेश के साथ खेलना है। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। पुजारा आखिरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। इसके बाद से उन्हें दोबारा टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है। पुजारा ने पिछले रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन भी किया। लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिली।
चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर
बता दें कि, दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। पुजारा को 103 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। पुजारा के नाम अबतक टेस्ट में 176 पारियों में 43.61 की औसत से 7195 रन हैं। जबकि पुजारा ने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। पुजारा के नाम 3 दोहरे शतक भी हैं।