India vs West Indies, Delhi Test: भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच इस समय दिल्ली (Delhi Test ) के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की ओर से एक ऐसा खिलाड़ी भी खेलते नजर आ रहा है, जिसे कई लोग जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम से भी खेलने के लायक भी नहीं समझते हैं। लेकिन सिर्फ और सिर्फ कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की जिद्द की वजह से उसे मौका मिला।
इस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे से भी खेलने लायक नहीं समझते हैं फैंस

दरअसल, फैंस जिस खिलाड़ी को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की ओर से भी खेलने के लायक नहीं समझते हैं वह कोई और नहीं बल्कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) हैं। बता दें कि नीतीश कुमार रेड्डी ने बीते साल भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और तब से अब तक उन्होंने कुछ ज्यादा ही खास नहीं किया है। इस वजह से उन्हें दिल्ली टेस्ट में मौका मिलने की वजह से फैंस नाखुश हैं।
अक्षर पटेल को मौका देने की मांग कर रहे फैंस
फैंस का कहना है कि टीम मैनेजमेंट को नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को मौका देना चाहिए, क्योंकि अक्षर भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। फैंस का कहना है कि अक्षर पटेल साल 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ हुई टेस्ट सीरीज के बाद से कोई भी मैच खेलते नहीं नजर आए हैं। लेकिन उनका रिकॉर्ड काफी उम्दा है, जिस वजह से उन्हें आगे भी मौके मिलने चाहिए।
फैंस की यह बात कहीं न कहीं सही भी है, क्योंकि वैसे भी कप्तान शुभमन गिल नितीश कुमार रेड्डी से ज्यादा ओवर नहीं करा रहे हैं। पहले टेस्ट मैच में नीतीश ने केवल चार ओवर की गेंदबाजी की। ऐसे में दिल्ली टेस्ट में उनकी जगह अक्षर को खिलाया जा सकता था, जो कि अपनी स्पिन गेंदों से कमाल करने के साथ ही साथ अपनी बल्लेबाजी से भी कंट्रीब्यूट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India कुछ ऐसी, कई दिग्गज बड़े नाम बाहर, नए स्टार्स की एंट्री
कुछ ऐसे हैं दोनों प्लेयर्स के आंकड़े
22 साल के यंग बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 386 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने महज एक शतक जड़ा है। उनका बेस्ट स्कोर 114 का है। उन्होंने 29.69 की औसत और 57.61 की स्ट्राइक रेट से रन बनाया है। वहीं उन्होंने इस बीच सिर्फ आठ विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 646 रन बनाए हैं। उनका औसत 35.88 और स्ट्राइक रेट 52.30 का रहा है। अक्षर ने चार अर्धशतक जड़े हैं। इस बीच उन्होंने 55 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 38 रन देकर 6 विकेट है। उन्होंने दो बार चार विकेट हॉल, पांच बार पांच विकेट हॉल और एक बार 10 विकेट हॉल भी लेने का कारनामा कर रखा है।