India vs West Indies Ahmedabad Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। दोनों टीमों एक बीच सीरीज का पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से हुई है।
अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेस ने टॉस जीता है और उन्होंने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की पहले गेंदबाजी है और उसकी प्लेइंग 11 काफी दिलचस्प है।
कुलदीप यादव के साथ 3 ऑलराउंडर और 2 स्पेशलिस्ट पेसर के साथ उतरी है टीम इंडिया
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के लिए भारत ने एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कम खिलाया है और उसकी जगह ऑलराउंडर नितीश रेड्डी को शामिल किया है, क्योंकि पिच कई दिन से ढकी हुई है और तेज गेंदबाजों के लिए मदद की उम्मीद की जा रही है। वहीं, कुलदीप यादव की भी वापसी हुई है, जिन्हें इंग्लैंड में एक भी टेस्ट नहीं खिलाया गया था।
कुलदीप के साथ स्पिन के अन्य विकल्प में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध हैं। इस तरह भारत के स्पिन विभाग में तीन अलग-अलग वेरिएशन वाले स्पिनर खेल रहे हैं। वहीं दो स्पेशलिस्ट पेसर के रूप में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं।
गंभीर की जिद्द से इस खिलाड़ी को भी अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में मिला मौका
भारत ने अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ 4 ही स्पेशलिस्ट बल्लेबाज खिलाए हैं, जिसमें साई सुदर्शन का नाम भी शामिल है। सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू इंग्लैंड में हुआ था लेकिन वहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। ऐसे में उम्मीद थी कि शायद नंबर 3 पर देवदत्त पडीक्कल को चुना जाए, जिन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जोरदार शतक जड़ा था लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हेड कोच गौतम गंभीर का भरोसा साई सुदर्शन पर कायम है और इसी वजह से उन्हें अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) में भारत की प्लेइंग 11 में मौका मिला है। सुदर्शन पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा, क्योंकि उनके लिए ज्यादा मौके नहीं होंगे। अन्य बल्लेबाज भी कतार में हैं। ऐसे में देखना होगा कि बल्लेबाजी का मौका मिलने पर बाएं हाथ का ये बल्लेबाज किस तरह का प्रदर्शन करता है।
अब तक रेड बॉल में ऐसा रहा है साई सुदर्शन का प्रदर्शन
साईं सुदर्शन की बात करें तो उन्होंने लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक सुदर्शन ने 3 टेस्ट खेले हैं और 23.33 की औसत से 140 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं फर्स्ट क्लास की बात करें तो वहां उनके आंकड़े बहुत ज्यादा प्रभावित करने वाले नहीं हैं। उनका प्रदर्शन ठीकठाक कहा जा सकता है।
23 वर्षीय बल्लेबाज ने 34 मैचों की 58 पारियों में 40.43 की औसत से 2345 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 8 ही अर्धशतक आए हैं। सुदर्शन के आंकड़े बहुत अच्छे तो नहीं हैं लेकिन उन्हें तकनीकी रूप से बेहद सॉलिड माना जाता है। इसी वजह से गंभीर और चयनकर्ताओं ने अन्य खिलाड़ियों के मुकाबले उन पर भरोसा दिखाया है।
अहमदाबाद टेस्ट (Ahmedabad Test) के लिए भारत की प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
A look at our Playing XI for 1st Test 👇👇
Live – https://t.co/Dhl7RtjvWY #INDvWI #1stTEST #TeamIndia @IDFCfirstbank pic.twitter.com/vt56jhxj9d
— BCCI (@BCCI) October 2, 2025
बता दें कि भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, नारायण जगदीशन और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल नहीं किया है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद टेस्ट में टॉस किसने जीता?
घरेलू क्रिकेट में साई सुदर्शन किस टीम का प्रतिनिधत्व करते हैं?
यह भी पढ़ें: गिल-हर्षित-हार्दिक OUT, अय्यर-जायसवाल-सिराज IN, कुछ ऐसा होगा ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए भारत का दल