Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

खुद को ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ से भी ऊपर के दर्जे का मान चुका ये खिलाड़ी, घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं समझता

खुद को 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से भी ऊपर के दर्जे का मान चुका ये खिलाड़ी, घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं समझता

Indian Player ignoring domestic cricket: भारत समेत तमाम क्रिकेट खेलने वाले देशों में घरेलू स्तर पर खेलने की अहमियत काफी ज्यादा होती है। किसी भी नए खिलाड़ी के लिए आगे बढ़ने की पहली सीढ़ी घरेलू क्रिकेट ही होता है। भारतीय टीम में ऐसे कई खिलाड़ियों को मौका मिला, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अच्छा किया। इसके अलावा कुछ वापसी करने में भी कामयाब रहे। इसका सबसे ताजा उदाहरण करुण नायर हैं, जिन्हें डोमेस्टिक में अच्छे प्रदर्शन के कारण ही इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया था।

हालांकि, भारत में अक्सर देखा जाता है कि जब खिलाड़ी टीम इंडिया में चुन लिए जाते हैं और कुछ साल तक खेल लेते हैं तो फिर उनका घरेलू क्रिकेट से नाता लगभग टूट जाता है। वहीं कुछ ऐसे भी रहे जो अपने करियर के आखिरी तक घरेलू क्रिकेट में मौका मिलने पर खेलने से नहीं चूके। इसमें क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है। सचिन ने नवंबर, 2013 में संन्यास लिया था लेकिन उससे पहले अक्टूबर में रणजी ट्रॉफी में मुकाबला खेला था।

इससे पता चलता है कि सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कभी भी घरेलू क्रिकेट की अहमियत कम नहीं होने दी और मौका मिलने पर मुंबई के लिए खेलते नजर आए। हालांकि, मौजूदा समय में टीम इंडिया का एक दिग्गज खिलाड़ी ऐसा है, जो घरेलू क्रिकेट खेलने से भाग रहा है और खुद को काफी ऊपर समझने लगा है। BCCI के आदेश के बाद साल की शुरुआत में इस खिलाड़ी ने 12 साल से ज्यादा समय के बाद रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। आप को बताते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।

ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को नहीं देता तवज्जो

खुद को 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से भी ऊपर के दर्जे का मान चुका ये खिलाड़ी, घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी नहीं समझता

यहां पर हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं। कोहली टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं और अब सिर्फ वनडे में ही खेलते हैं। ऐसे में उनके पास अब पर्याप्त समय है कि वह घरेलू क्रिकेट या फिर इंडिया ए के लिए खेले लेकिन वो ऐसा करना जरूर नहीं समझ रहे। इसके बजाय लंदन में परिवार संग समय व्यतीत कर रहे हैं।

विराट कोहली ने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेला था। इसके बाद, उन्होंने आईपीएल में हिस्सा लिया जिसका फाइनल 3 जून को खेला गया था। तब से कोहली ने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है और ना ही किसी प्रतिस्पर्धी मैच का हिस्सा रहे हैं। रिपोर्ट्स थीं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले कोहली इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ए खिलाफ जब इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान हुआ तो उसमें विराट कोहली का नाम नहीं था। फिलहाल कोहली के फ्यूचर पर काफी ज्यादा चर्चा होइ रही है और जिस तरह के हालत लग रहे हैं, उससे उनके लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेल पाना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। कोहली को जल्द ही अपने फ्यूचर को लेकर फैसला लेना होगा, अन्यथा BCCI खुद ही कड़ा कदम उठा सकती है।

आखिरी बार विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में कब लिया था हिस्सा?

पिछले साल बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेट खेलने का नियम बना दिया था। इसी वजह से कई सीनियर खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेते नजर आए थे, जिसमें विराट कोहली भी शामिल थे। विराट ने अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबले में हिस्सा लिया था लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। इससे पहले उन्होंने अपना आखिरी घरेलू मैच 2012 में खेला था।

FAQs

विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच कब खेला था?
विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था।
घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली किस टीम की तरफ से खेलते हैं?
घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली दिल्ली टीम की तरफ से खेलते हैं।

यह भी पढ़ें: BCCI ने किया ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान, Rohit-Virat को किया बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!