This player, who played in India-Bangladesh T20 series, announced his retirement, said, 'My career ended here..

IND v BAN: बांग्लादेश की टीम इस समय भारत में जहाँ दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारत ने 7 विकेट से जीता है। अब दूसरा मैच आज दिल्ली में खेला जाना है। भारत इस मैच को जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल करने की फिराक में होगा।

सूर्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया हर हाल में आज बांग्लादेश को पटखनी देने की फिराक में होगा। वहीं, अब इसी बीच एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। आइये जानते हैं, कौन है वो खिलाड़ी?

Advertisment
Advertisment

IND v BAN मैच के बीच इस खिलाड़ी का संन्यास

दरअसल, IND v BAN मैच के बीच जो खिलाड़ी संन्यास की घोषणा करने वाला है, वो कोई और नहीं बल्कि बांग्लादेश टीम के खिलाड़ी महमुदुल्लाह हैं। ये सीरीज खत्म होने के बाद वो संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इस बात की जानकरी बीसीबी के एक अधिकारी ने दी है।

बीसीबी के एक अधिकारी के मुताबिक यह कोई ब्रेक नहीं है। वो अपने अपने टी20 करियर को विराम देना चाहते हैं। इसी सीरीज में वो इसकी घोषणा कर सकते हैं।

बता दें कि आज दूसरा टी20 मैच दिल्ली में खेला जाएगा और इसी बीच महमुदुल्लाह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

बांग्लादेश के लिए ऐसा है महमुदुल्लाह का करियर

गौरतलब है कि महमुदुल्लाह का करियर बांग्लादेश के लिए काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम के लिए काफी योगदान भी दिया है। साल 2007 में डेब्यू करने वाले महमुदुल्लाह अब 38 साल के हो चुके हैं और यही कारण है कि वो अब अपने करियर को विराम देना चाहते हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 50 टेस्ट में 5 शतक की मदद से 2914 रन बनाने के साथ 43 विकेट भी लिए हैं। इसके साथ ही वनडे के 232 मैचों में 4 शतक की मदद से 5386 रन बनाए हैं और 82 विकेट लिए हैं। वहीं, 138 टी20 मैचों में 2394 रन बनाने के साथ 40 विकेट भी लिए हैं।

Advertisment
Advertisment

पिछली 7 पारियों में नहीं कर पाए हैं कोई कमाल

आपको बता दें कि महमुदुल्लाह बांग्लादेश के लिए पिछले 7 मैचों में कोई कमाल नहीं कर सके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 1 विकेट लेने के साथ उन्होंने कुल 95 रन ही बनाए जबकि भारत के खिलाफ पहले मैच में वो मात्र 1 रन ही बना सके। मयंक यादव की गेंद पर वो आउट होकर चलते बने। ऐसे में उनके प्रदर्शन के हिसाब से उनकी जगह अब बांग्लादेश टीम में बन भी नहीं रही है।

ये भी पढें: रोहित-जायसवाल नहीं बल्कि इन 2 खिलाड़ियों की जोड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में करेगी ओपनिंग