IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर से बैंगलुरु के मैदान में जाएगा और इस सीरीज के लिए दोनों ही देशों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ टॉम लेथम कीवी टीम की अगुआई करते हुए दिखाई देंगे।
IND vs NZ सीरीज के लिए बीसीसीआई की चयनसमिति ने जिस टीम का ऐलान किया है उस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है जो जल्द ही भारतीय टीम से बाहर होने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी शृंखला में ये खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो पाएगा।
IND vs NZ सीरीज के बाद बाहर होगा ये खिलाड़ी
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा IND vs NZ सीरीज के लिए बाएं हाथ के युवा ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया गया है और इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। IND vs NZ सीरीज के हवाले से यह खबर आई है कि, इस सीरीज के बाद इन्हें भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप कार दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर मैनेजमेंट के द्वारा चौथे स्पिनर की जगह पर फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को मौका दिया जा सकता है। इस खबर को सुनने के बाद फैंस उत्सुक नजर आ रहे हैं।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक अक्षर पटेल के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बनाने के बावजूद ये आगामी सीरीज से बाहर होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो ओवरकास्ट कंडीशन को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को मौका दिया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के क्रिकेट करियर की तो इनका टेस्ट करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेले गए अपने अभी तक के करियर के 14 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में 35.88 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इसके साथ ही अगर इनकी गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 14 मैचों की 27 पारियों में 19.34 की औसत से 55 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच