England Test Series: बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम पर से पर्दा उठा दिया है। इंग्लैंड के लिए फैंस का इंतजार खत्म हुआ। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसके इस टीम में कई युवाओं को मौका दिया गया है।
साथ ही नए लीडर शुभमन गिल के हाथ में टीम की कमान भी थमा दी गई है। अब गिल की अगुवाई में टीम इंग्लैंड की धरती पर उतरेगी। इस युवा टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है जोकि इस सीरीज के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकता है। यह सीरीज उनके करियर की आखिरी टेस्ट सीरीज साबित हो सकती है।
England Test Series के लिए हुआ टीम का ऐलान
इंतजार की घड़ी समाप्त हो चुकी है। बीसीसीआई (BCCI) ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही टीम को अपना नया टेस्ट कप्तान भी मिल चुका है। बोर्ड ने नए टेस्ट कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। अब गिल की अगुवाई में टीम इंग्लिश धरती पर उतरेगी।
गिल के अलावा बीसीसीआई (BCCI) ने ऋषभ पंत को उपकप्तान के तौर पर चुना गया है। साथ ही बोर्ड ने युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को भी टीम में मौका दिया है। इसके अलावा 8 साल बाद करुण नायर को टीम में वापसी का मौका मिला है। लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो इस सीरीज के बाद टेस्ट संन्यास का ऐलान कर सकता है।
🚨 INDIAN TEST TEAM FOR ENGLAND TOUR 🚨
Gill (C), Pant (VC & WK), Jaiswal, Rahul, Sai, Easwaran, Karun, Nitish, Jadeja, Jurel, Sundar, Shardul, Bumrah, Siraj, Prasidh, Akashdeep, Arshdeep, Kuldeep pic.twitter.com/dEGYiwcutj
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 24, 2025
इंग्लैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं जडेजा
दरअसल यहां पर हम रविंद्र जडेजा की बात कर रहे हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज रविंद्र जडेजा फैंस को खेलते दिखाई देंगे। हालांकि रिपोर्ट है कि यह सीरीज उनके लिए आखिरी साबित हो सकता है। इस सीरीज के बाद वह टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
इसके पीछे का कारण जडेजा का एज फैक्टर हो सकता है। फिलहाल इस युवा टीम में जडेजा ही सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं। बीसीसीआई अब युवाओं की ओर रूख कर रही है। जिस कारण 36 साल के जडेजा इसके बाद सफेद जर्सी को अलविदा कह सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 4 खिलाड़ी जो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में नहीं थे चुने जाने के हक़दार, लेकिन सेटिंगबाजी से मिल गया मौका
जडेजा का टेस्ट करियर
विश्व स्तरीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने करियर में भारत को कई मैच में जीत दिलाई हैं। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो ही क्षेत्र में कमाल का प्रदर्शन किया है। अगर जडेजा के टेस्ट करियर की बात की जाए तो जडेजा ने कुल 80 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 34.74 की औसत से 3370 रन बनाए हैं। जिनमें उनका बेस्ट स्कोर 175 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 323 विकेट चटकाए हैं।
IND vs ENG के लिए भारत की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, अभिमन्यु इश्वरन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमहार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग: Shubman Gill को मिली रोहित शर्मा की गद्दी, बनाए गए टीम इंडिया ने नए टेस्ट कप्तान