टीम इंडिया के बेहतरीन बॉलिंग ऑलराउंडर्स में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए चुना गया था। इन्हें कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा सीरीज के दूसरे मुकाबले की प्लेइंग 11 में भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था लेकिन इस मिच में ये अपनी छाप छोड़ने में असफल साबित हुए थे। इसी वजह से इस मैच के बाद इन्हें ब्रिस्बेन मैच की प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया। ब्रिस्बेन मैच के समाप्त होने के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों को अलविदा कह दिया है।
Ravichandran Ashwin ने किया संन्यास का ऐलान
भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वकालीन श्रेष्ठतम गेंदबाजों में से एक रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों को अलविदा कह दिया है। मैच की समाप्ति के बाद ये टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए और इन्होंने इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह जानकारी दी कि, ब्रिस्बेन के मैदान में खेला गया यह मुकाबला इनके करियर का आखिरी मुकाबला था। हालांकि इन्होंने कहा कि, ये फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे।
ये खिलाड़ी कर सकता है रिप्लेस
चूंकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इस सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान कर दिया है और ऐसे में कहा जा रहा है कि, अब इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया भेजा जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की प्रबंधन के द्वारा रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप सिंह के चयन की मांग पहले भी उठाई जा चुकी है, अभी तक अर्शदीप को टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी अर्शदीप सिंह के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 21 प्रथम श्रेणी मैचों की 37 पारियों में 30.37 की औसत से 66 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की 19 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान! इन 19 भारतीय खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका