KL Rahul: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक केएल राहुल (KL Rahul) निजी कारणों की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में खेलते दिखाई नहीं दिए थे। लेकिन एसआरएच के खिलाफ होने जा रहे मैच में उनकी प्लेइंग इलेवन में एंट्री होने वाली है और उनके प्लेइंग इलेवन में एंट्री करने के साथ ही एक खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा।
राहुल की एंट्री की वजह से जिस खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ेगा वह सिर्फ एक मैच के लिए नहीं बल्कि पूरे सीजन के लिए ही बाहर हो जाएगा। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जिस पर मुसीबतों का यह पहाड़ टूटने वाला है।
एसआरएस के खिलाफ खेलते नजर आ सकते हैं KL Rahul
बता दें कि जिस दिन दिल्ली कैपिटल्स अपना पहला मैच खेल रही थी उसी दिन केएल राहुल (KL Rahul) पिता बने थे। इस वजह से वह उस मैच के लिए एविलेबल नहीं थे। इस वजह से प्लेइंग इलेवन में नंबर चार पर समीर रिजवी खेलते दिखाई दिए थे। लेकिन 30 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में वह खेलते दिखाई दे सकते हैं और इस वजह से रिजवी को बाहर जाना पड़ सकता है।
लगातार हो रहे हैं फ्लॉप
मालूम हो कि समीर रिजवी ने पहले मैच में चार गेंद में सिर्फ चार रन बनाए थे। वहीं लास्ट आईपीएल सीजन भी एक-दो चौके छक्के जड़ने के अलावा वह पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे। इस वजह से उन्हें पूरे सीजन बाहर बैठना पड़ सकता है और उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) मिडिल ऑर्डर में खेलते नजर आ सकते हैं।
विशाखापत्तनम में खेला जाएगा यह मैच
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने जा रहा मैच दोपहर 3:30 से खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापत्तनम में होने वाला है। मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना लास्ट मैच जीत कर आ रही है। वहीं हैदराबाद अपना लास्ट मैच हार कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी टीम इसमें बाजी मारेगी।
यह भी पढ़ें: SRH के खिलाफ और खतरनाक हुई दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन, केएल के साथ इस स्टार खिलाड़ी की भी वापसी