इन दिनों टीम इंडिया (Team India) रोहित शर्मा की कप्तानी में ओडीआई सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के लिए जब स्क्वाड का ऐलान किया गया था, उस वक्त मैनेजमेंट के द्वारा कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया था जो रोहित शर्मा के करीबी थे और इनमें से एक खिलाड़ी ने टीम इंडिया के लिए पहले मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से अब सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि, जिस दिन रोहित शर्मा अपने कप्तान के पद से इस्तीफा दे देंगे उस दिन से इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में खेलने का मौका नहीं दिया जाएगा।
इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा रोहित के बाद मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा श्रीलंका के खिलाफ खिलाफ खेली जा रही ओडीआई सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के चहेते खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन रोहित शर्मा के एक चहेते खिलाड़ी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, दोबारा इसे भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा रोहित शर्मा के हटते ही शिवम दुबे को मौका नहीं दिया जाएगा। चूंकि शिवम दुबे मुंबई की टीम से खेलते हैं इसी वजह से दोनों के बीच में रिश्ते बेहतर हैं।
हार्दिक पंड्या को मिलेगी Team India में जगह
अगर बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा आगामी ओडीआई सीरीज में शिवम दुबे को मौका नहीं दिया जाता है तो फिर टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया में दोबारा हार्दिक पंड्या की एंट्री कराई जा सकती है। हार्दिक पंड्या ओडीआई क्रिकेट में पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस की वजह से जगह बनाने में असफल हुए हैं। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बाहर किया गया था।
कुछ इस प्रकार हैं हार्दिक के आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए अभी तक में 86 ओडीआई मैचों की 61 पारियों में 34.01 की औसत और 110.35 के स्ट्राइक रेट से 1769 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 11 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने 86 मैचों में 5.55 की इकॉनमी रेट से 84 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6…… रणजी में संजू सैमसन ने मचाया कोहराम, खेल डाली 211 रन की तूफानी पारी, जड़े 23 चौके 5 छक्के