Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) को जुन 2025 में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर भारतीय टीम को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम की कप्तानी एक खतरनाक खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है। कहा जा रहा है कि, अब यही खतरनाक खिलाड़ी क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देगा और मैनेजमेंट के द्वारा इसे यह जिम्मेदारी लंबे समय के लिए दी जाएगी।

ये खिलाड़ी हो सकता है Team India का कप्तान

Jasprit Bumrah

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से उपकप्तानी कर रहे हैं और इसी वजह से मुख्य कप्तान की अनुपस्थिति में इन्हें ही यह जिम्मेदारी निभानी पड़ती थी। भारतीय टीम के लिए बतौर कप्तान जसप्रीत बुमराह बेहद ही सफल साबित हुए हैं और इसी वजह से अब इन्हें ही इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के बतौर कप्तान आकड़ों की तो बतौर टेस्ट कप्तान इन्होंने 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की अगुआई की है। इसमें से 2 टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम को हार मिली है तो वहीं एक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत का सामना करना पड़ा है। अगर इनके बतौर गेंदबाज करियर की बात करें तो इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 45 टेस्ट मैचों की 86 पारियों में 19.40 की शानदार औसत से 205 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने कुल 13 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – करुण नायर की 6 साल बाद वापसी, चक्रवर्ती-बिश्नोई का डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार!

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...