टीम इंडिया (Team India) ने 9 मार्च के दिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम किया है और इस खिताब को अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। रोहित शर्मा ने इस पूरे ही टूर्नामेंट में शानदार कप्तानी की और इसके साथ ही इन्होंने फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है।
अब भारतीय टीम को ओडीआई का अगला मुकाबला बांग्लादेश के दौरे पर खेलना है और कहा जा रहा है कि, इस दौरे पर रोहित शर्मा टीम इंडिया के कप्तान नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, मैनेजमेंट के द्वारा एक दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
इस वजह से रोहित नहीं होंगे स्क्वाड का हिस्सा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा के बारे में कहा जा रहा है कि, बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज में ये भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट इन्हें आगामी टेस्ट शृंखला के लिए आराम दे सकती है। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया अगस्त के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल कर वापिस आएगी और फिर एक महीने बाद दूसरी टेस्ट सीरीज है। इसी वजह से इन्हें चयनकर्ताओं के द्वारा आराम दिया जाएगा।
Team India की कप्तानी कर सकते हैं हार्दिक पंड्या!
जब रोहित शर्मा ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे तो मैनेजमेंट के द्वारा इनकी जगह पर दूसरे खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा यह जिम्मेदारी बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को सौंपी जा सकती है। हार्दिक पंड्या ने इसके पहले भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की है और बतौर कप्तान ये भारत के लिए बेहद ही सफल साबित हुए हैं।
ये खिलाड़ी हो सकता है उपकप्तान
बांग्लादेश के खिलाफ ओडीआई सीरीज अगस्त के महीने में है और इस सीरीज के लिए मैनेजमेंट के द्वारा उपकप्तानी की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ी को सौंपी जाएगी। कई गुप्त सूत्रों की मानें तो भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा टीम इंडिया की उपकप्तानी युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को सौंपी जा सकती है। शुभमन गिल को साल 2024 में श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया (Team India) के साथ सीमित ओवरों में बतौर उकप्तान जोड़ा जा रहा है।