टीम इंडिया (Team India) को अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है। अगर टीम इंडिया इस सीरीज को अपने नाम करने में सफल हो जाती है तो फिर भारतीय टीम आसानी के साथ ‘WTC 2025 फाइनल’ के लिए क्वालिफ़ाई करती हुईं दिखाई दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाएगा। कहा जा रहा है कि, दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप में बेहतरीन खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही कई दिग्गजों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
16 अक्टूबर से खेली जाएगी IND vs NZ टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और यह मुकाबला बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान में खेला जाएगा और वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 नवंबर से 5 नवंबर के दरमियान मुंबई के वानखेडे मैदान में खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होंगे।
रोहित शर्मा होंगे टीम इंडिया के कप्तान
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी अनुभवी खिलाड़ी रोहित शर्मा को सौंपी जाएगी। रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के कप्तान हैं और एक कप्तान के तौर पर इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसी वजह से मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें कप्तानी सौंपी गई है।
ऋषभ हो सकते हैं टीम इंडिया के उपकप्तान
बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा IND vs NZ टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में युवा खिलाड़ियों को भी दायित्व सौंपे जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा IND vs NZ सीरीज के लिए युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम इंडिया (Team India) की उपकप्तानी सौंपी जा सकती है। ऋषभ पंत को अब भविष्य के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – IND vs BAN: अंतिम 2 टी20 मैचों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शिवम दुबे बाहर, इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री