World Cup 2027
World Cup 2027

साल 2023 में भारतीय सरजमीं पर ओडीआई वर्ल्डकप (ODI World Cup) को आयोजित किया गया था और इस वर्ल्डकप मे पाकिस्तान का प्रदर्शन औसत से भी निम्न दर्जे का था। इसी वजह से पाकिस्तान के खेल प्रेमी बहुत ही मायूस हो गए और क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम के कप्तान बाबर आजम को हटा दिया गया।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, ओडीआई वर्ल्डकप 2027 (ODI World Cup 2027) के लिए अभी से ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी है। पाकिस्तान की मैनेजमेंट के द्वारा टीम के कप्तान और उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया गया है और ओडीआई वर्ल्डकप 2027 (ODI World Cup 2027) तक यही टीम की कमान संभालेंगे।

ODI World Cup 2027 तक टीम की कमान संभालेगा यह खिलाड़ी

Mohammad Rizwan
Mohammad Rizwan

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हवाले से यह खबर आई है कि, ओडीआई वर्ल्डकप 2027 (ODI World Cup 2027) को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पीसीबी के द्वारा हाल ही में मोहम्मद रिजवान को टीम का कप्तान नियुक्त किया है और कहा जा रहा है कि, अब आगामी ओडीआई वर्ल्डकप 2027 (ODI World Cup 2027) तक टीम की कमान संभालेंगे। मोहम्मद रिजवान ने अपनी कप्तानी में टीम को 22 सालों के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर ओडीआई सीरीज में जीत दिलाई है। ये टी20 टीम के भी नियुक्त हो चुके हैं और टी20 वर्ल्डकप में इन्हें ही यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।

ODI World Cup 2027 तक उपकप्तान रहेगा ये खिलाड़ी

जब ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम का ऐलान किया गया तो युवा ऑलराउंडर सलमान अली आगा को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। इनके बारे में यह भी कहा जा रहा है कि, पीसीबी की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें ओडीआई वर्ल्डकप 2027 (ODI World Cup 2027) तक टीम का उपकप्तान नियुक्त कर दिया गया है और इस दौरान ये रिजवान की अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।

टेस्ट में शान मसूद कर रहे हैं कप्तानी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टेस्ट क्रिकेट के लिए शान मसूद को कप्तान नियुक्त कर दिया गया है और बतौर कप्तान इन्होंने शानदार खेल दिखाया है। शान मसूद ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत दिलाई थी। इनके साथ ही साऊद शकील को टीम का उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। WTC 2027 तक इन्हें ही टेस्ट टीम की कप्तानी और उपकप्तानी सौंपी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान-उपकप्तान का हुआ ऐलान, कमिंस को नजरंदाज कर इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...