टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। इस टूर्नामेंट के दौरान यह कयास लगाए जा रहे थे कि, टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बयान में यह जाहिर कर दिया है कि, ये कहीं नहीं जाने वाले हैं।
लेकिन टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी के बारे में यह खबर आई है कि, ये खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुका है और इसे अब दोबारा भारतीय टीम में शामिल नहीं करना चाहिए। सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India के इस खिलाड़ी ने खेल लिया आखिरी मैच!
टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी के बारे में यह खबर आई है कि, इसने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेल लिया है और इस खिलाड़ी को अब टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जाएगा। इसी वजह से सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर यह खबर आई है कि, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया जाएगा और इसी वजह से इनके पास संन्यास के अलावा अन्य कोई भी विकल्प नहीं मौजूद है।
चैंपियंस ट्रॉफी के हीरो हैं मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट में इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इन्होंने इस टूर्नामेंट में गेंदबाजी करते हुए 5 मैचों की 5 पारियों में 25.88 की बेहतरीन औसत और 5.68 की शानदार इकॉनमी रेट से कुल 9 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट हॉल लिया था।
इस प्रकार का रहा है क्रिकेट करियर
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी के ओडीआई क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 108 मैचों की 107 पारियों में 24.05 की औसत और 5.58 की इकॉनमी रेट से 206 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 के बाद दिल्ली कैपिटल्स के ये 2 खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान, अगला सीजन खेलने की उम्र नहीं दे रही इजाजत