Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) अभी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ ही 3 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है। बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा अभी से ही तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द से जल्द इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान भी कर दिया जाएगा। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, लंबे समय के बाद एक खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।

लंबे समय के बाद Team India में वापसी करेगा ये खिलाड़ी

बांग्लादेश टी20 सीरीज इस भारतीय खिलाड़ी की होगी आखिरी, फिर हमेशा के लिए करेगा संन्यास का ऐलान 1

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जो लंबे समय से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है। मोहम्मद शमी करीब 10 महीनों से इंजरी की वजह से प्रोफेशनल क्रिकेट से पूरी तरह से दूर हैं।

ये सीरीज हो सकती है आखिरी

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका दिया जा सकता है। मगर इसके साथ ही यह भी खबर आई है कि, कहीं ये सीरीज इनके लिए आखिरी सीरीज न साबित हो जाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं और ऐसे में अगर ये प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करते हैं तो फिर इंजरी का शिकार बन जाएंगे। इस प्रकार इनका पूरा करियर ही न समाप्त हो जाए।

कुछ इस प्रकार का है करियर

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के गेंदबज मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही प्रभावशाली रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 64 टेस्ट मैचों की 122 पारियों में 27.7 की औसत से 229 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि ओडीआई की बात करें तो इन्होंने 101 मैचों की 100 पारियों में 195 विकेट लिए हैं और टी20 में इन्होंने 23 मैचों में 24 विकेट झटके हैं।

इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में फेयरवेल मैच खेलेंगे राहुल और शमी, फिर छोटे फॉर्मेट को हमेशा के लिए कहेंगे अलविदा

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...