Team India
Team India

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया (Team India) ने शुरुआती दोनों ही मुकाबलों को अपने नाम कर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम को 2 मार्च के दिन ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है और यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए किसी औपचारिकता से कम नहीं है।

जैसे-जैसे चैंपियंस ट्रॉफी का नाकआउट स्टेज करीब आ रहा है वैसे ही टीम इंडिया (Team India) के सभी फैंस बेहद ही मायूस हो रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के सभी समर्थक एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में सोच रहे हैं जिसने कभी भी नॉकआउट स्टेज में प्रदर्शन नहीं किया है।

नॉकआउट स्टेज में फैल होता है Team India का यह खिलाड़ी

Mohammed Shami

पिछले कुछ सालों से नॉकआउट स्टेज में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से भारतीय टीम को फाइनल मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ता है। टीम इंडिया (Team India) के लिए नॉकआउट स्टेज में खराब होने वाला यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को लेकर भारतीय समर्थकों के मन में एक अजीब सा डर बैठ गया है और इनकी खराब फिटनेस ने समर्थकों को मायूस कर दिया है।

ये खिलाड़ी हो सकता है बेहतरीन विकल्प

मोहम्मद शमी की हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं है और इसी वजह से अब कहा जा रहा है कि आगामी मैचों से इन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए। इसके साथ ही कुछ लोग इनके फिटनेस का भी हवाला दे रहे हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यहां तक कह रहे हैं कि, भारतीय मैनेजमेंट को नॉकआउट मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका देना चाहिए। अर्शदीप सिंह ने ओडीआई क्रिकेट में बेहद ही शानदार खेल दिखाया है।

बेहद ही शानदार हैं शमी के आंकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद शमी के वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 105 ओडीआई मैचों की 104 पारियों में 23.85 की औसत और 5.57 की इकॉनमी रेट से कुल 202 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 6 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए हैं।

इसे भी पढ़ें – W,W,W,W,W..’ न्यूजीलैंड की इज्ज़त तार-तार, बांग्लादेश जैसी छोटी टीम के आगे किया सरेंडर, 60 रन पर ढेर हुए सभी बल्लेबाज

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...