भारत और इंग्लैंड के दरमियान टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी से खेला जाएगा और इस मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के द्वारा स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। हालांकि अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 का ऐलान नहीं किया गया है।
कहा जा रहा है कि, भारतीय मैनेजमेंट के द्वारा 11 सबसे खतरनाक खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और सभी खिलाड़ी प्लेइंग 11 को लेकर बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चुने गए एक खिलाड़ी के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।
इस भारतीय खिलाड़ी के लिए है अंतिम मौका
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया है उस टीम में इन्होंने बाएं हाथ के खतरनाक खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को भी मौका दिया गया है। अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के साथ टी20 क्रिकेट में लगातार जुड़े हुए हैं और इन्होंने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। इसी वजह से यह खबर आई है कि, अगर इस सीरीज में इन्होंने बेहतरीन खेल नहीं दिखाया तो फिर भारतीय टीम से इनका पत्ता हमेशा के लिए कट जाएगा।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 12 मैचों की 11 पारियों में 23.27 की मामूली सी औसत और 171.81 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 256 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने अपने करियर में एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और इसी वजह से अब इन्हें बाहर करने की मांग की जा रही है।
यह खिलाड़ी करेगा अभिषेक को बाहर
जब से यशस्वी जायसवाल को बीसीसीआई की चयनसमिति के द्वारा टी20 क्रिकेट से दूर किया गया है तभी से ही अभिषेक को मौका दिया गया है। कहा जा रहा है कि, अब एक बार फिर से टी20 क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल की एंट्री होने जा रही है और इसी वजह से अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। यशस्वी जायसवाल का टी20 करियर का बेहद ही शानदार है।
इसे भी पढ़ें – कोलकाता टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन लीक, कप्तान सूर्या इन 11 खिलाड़ियों पर जता रहा अपना भरोसा