टीम इंडिया (Team India) को फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इसके लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जाएगा, इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।
लेकिन इसके साथ ही हाल ही में टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसे सुनकर समर्थकों में मायूसी देखने को मिली है। दरअसल खबर आई है कि, टीम इंडिया का एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हुए दिखाई नहीं देंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले चोटिल हुआ Team India का यह खिलाड़ी
जल्द से जल्द बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के ठीक पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है और टीम का स्टार खिलाड़ी इंजर्ड हो गया है। दरअसल बात यह है कि, इस टूर्नामेंट के पहले टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह इंजर्ड हो गए हैं और इस खबर को सुनने के बाद सभी चाहने वाले बेहद ही मायूस हो गए हैं।
पीठ की दर्द में है सूजन
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर हिस्सा बने थे और इस दौरे पर इन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस सीरीज के आखिरी मैच में इन्हें फील्ड करते हुए पीठ में दर्द महसूस हुआ और इन्हें जब मेडिकल टीम की देख-रेख में भेजा गया तो पता चला कि, इनकी पीठ में सूजन है। इसी वजह से ये अब भारतीय क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं और कहा जा रहा है कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी ये हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के ओडीआई करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 89 मैचों की 88 पारियों में 23.55 की औसत और 4.59 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 149 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आई सामने, अभिषेक-संजू ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर तिलक-सूर्या-रिंकू