Shubman Gill

Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 विश्व कप (T20 World Cup) जीतने के बाद टीम इंडिया अब जिम्बाब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर जाएगी। जहां भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल (Shubman Gill) की अगुवाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 आई (T20I Series) सीरीज खेलेगी। इस टीम में कई सारे नये चेहरों को मौका मिला है।

इस दौरान टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह पाने वाले टीम इंडिया के एक क्रिकेटर को भी मौका मिला है। हालांकि, जैसे इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है, वैसे ही शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं देगें।

Advertisment
Advertisment

Shubman Gill नहीं देंगे इस खिलाड़ी को मौका

Shubman Gill

जिम्बाब्वे दौरे के लिए शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। इससे पहले टीम इंडिया के लिए  टी20 विश्व कप के स्क्वॉड में उन्हें बतौर रिजर्व प्लेयर जगह मिली थी और इसकी वजह थे इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल। अगर यशस्वी जयसवाल को टी20 विश्व कप के पन्द्रह सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलती तो शुभमन गिल की जगह पक्की थी।

हालांकि, रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली के ओपनिंग करने की वजह से यशस्वी जयसवाल को भी एक भी मैच में मौका नहीं मिला था। वहीं, यशस्वी जयसवाल को जिम्बॉब्वे दौरे पर भी टीम इंडिया में जगह मिल पाएगी, यह कहना मुश्किल है। क्योंकि टीम में शुभमन गिल के अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और अभिषेक शर्मा जैसे ओपनर्स खिलाड़ी हैं। ऐसे में यशस्वी जयसवाल टीम के प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाएंगे. यह कहना काफी मुश्किल है। संभव है शुभमन गिल अपने जोड़ीदार के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दें।

जिम्बॉब्वे दौरे पर ये खिलाड़ी मचाएंगे तहलका

जिम्बॉब्वे दौरे पर पांच मैचों की टी20 आई सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कई सारे बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के लिए शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के रिटायरमेंट लेने के बाद टीम में तीन खिलाड़ियों की जगह खाली है। ऐसे में इस समय कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बिग ब्रेकिंग: जय शाह ने टीम इंडिया के नए हेड कोच का किया ऐलान, गंभीर को किया बाहर, अपने बेस्ट फ्रेंड को बनाया मुख्य कोच